खास खबरें: यूपी के मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर भीषण हादसा, बस, बुलेरो भिड़ंत में 10 लोगों की मौत, 19 घायल
खास खबरें: यूपी के मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर भीषण हादसा, बस, बुलेरो भिड़ंत में 10 लोगों की मौत, 19 घायल
वीडियो कॉल पर लूटने का नया तरीका: AI से चेहरा बदलकर पैसे मांग रहे बदमाश, जरा सी लापरवाही से हो सकते हैं शिकार.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं.
केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने बीजेपी के ‘शीशमहल’ के आरोपों को लेकर विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक बोलेरो और बस की भिड़ंत हो गई.
हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 घायल हो गए. हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
उत्तराखंड राज्य में आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट की जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस बार के आंकड़े बताए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड की विकास दर के साथ-साथ सकल घरेलू उत्पाद में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। प्रमुख सचिव नियोजन के अनुसार 2023- 24 के सकल घरेलू उत्पाद 332000 करोड़ से बढ़कर 378000 करोड़ अनुमानित है। इसके अलावा लोक प्रशासन एवं अन्य सेवा क्षेत्र में 13.58 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है तथा राज्य में प्रति व्यक्ति आय भी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बढ़ी है। यह 2023- 24 में 2,46,000 थी जो की बढ़कर 2,74,000 हो गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी मंत्रियों, विधायकों एवं अधिकारियों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रमुख सचिव ऊर्जा द्वारा यह जानकारी दी गई है। अब तक 24000 उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट मीटर लग चुके हैं .
प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीतकालीन यात्रा का संदेश देने 27 फरवरी को गंगोत्री धाम के शीतकालीन पूजा स्थल उत्तरकाशी जिले के हर्षिल-मुखबा आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर्षिल-मुखबा दौरे को लेकर सरकार लगातार तैयारियों में लगी है। प्रधानमंत्री का यह भ्रमण उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का बेहतरीन अवसर है।
महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा कार्यक्रमों के दौरान मंदिर में दर्शन-पूजन सहित हर्षिल में जनसभा कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पार्किंग, सड़क व परिवहन व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को शीतकालीन पर्यटन स्थलों और स्थानीय उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनियां लगाने के भी निर्देश दिए गये हैं।
काशी हिन्दी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा अयोध्या धाम में अन्तर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। साहित्य शिरोमणियों से सुशोभित इस भव्य आयोजन में उत्तराखंड के चन्द्रनगर (रुद्रप्रयाग) के जाने माने कवि और शिक्षक नन्दन राणा “नवल” को उनके द्वारा साहित्य सेवा, कला और लोक संस्कृति के लिये किये गये कार्यों एवं उपलब्धियों के लिए “विद्या वाचस्पति सारस्वत” सम्मान (मानद उपाधि) से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवल के अतिरिक्त उत्तराखण्ड के चार अन्य साहित्यकारों डॉ0 भगत सिंह राणा ‘हिमाद’, श्री बेलीराम कंसवाल, ज्योत्सना जोशी ‘ज्योत’ एवं संगीता बिष्ट ‘कौमुदी’ को मानद उपाधि से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। अपने साहित्यकारों के सम्मानित होने से उत्तराखंड साहित्य जगत में खुशी की लहर है।