South Korean Plane Crash, Update : 179 यात्रियों की मौत, सिर्फ 2 बचे, 181यात्री थे plane में

खबर शेयर करें -

South Korean Plane Crash, Update : 179 यात्रियों की मौत, सिर्फ 2 बचे, 181यात्री थे plane में

दक्षिण कोरिया में रविवार को हुई वीमान दुर्घटना का लेटस्ट अपडेट आया है। जिसमें बताया गया है कि 181 लोगों को ले जा रहा जेजू एयर बोइंग 737-800 विमान लैंडिंग गियर में खराबी के कारण रनवे से फिसलकर बाड़ से जा टकराया। इस हादसे में 179 यात्रियों की मौत पक्षियों के झुंड से टक्कर के बाद बेली लैंडिंग की कोशिश में हुई। इस दौरान प्लेन के दो टुकड़े हुए और बाद में आग लग गई।

South Korean Plane Crash

ज्ञात रहे कि दक्षिण कोरिया में रविवार को 181 लोगों को ले जा रहा जेजू एयर बोइंग 737-800 विमान लैंडिंग गियर में खराबी के कारण रनवे से फिसलकर बाड़ से जा टकराया। कोरिया हेराल्ड ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान दूसरी बार उतरने की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरपोर्ट का चक्कर लगाने के बाद विमान को लैंडिंग गियर को पूरी तरह से फैलाए बिना इमरजेंसी बेली लैंडिंग कराने की कोशिश की गई। इसके बाद विमान टूटकर टुकड़ों में बिखर गया।

दुर्घटना स्थल से धुएं का घना गुबार उठने लगा। अब तक सिर्फ एक यात्री और एक चालक दल के सदस्य को बचाया जा सका है, बाकी सभी की मौत हो गई है।बता दें कि विमान में 175 यात्री और क्रू मेंबर के 6 सदस्य सवार थे। यात्रियों में से 173 दक्षिण कोरियाई नागरिक और 2 अन्य के पास थाई पासपोर्ट मिले।

हादसे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें विमान रनवे से उतरकर दूर तक फिसलता हुआ दिखाई दे रहा है और आगे जाकर एक फेंसिंग से टकरा जाता है। टकराने के बाद विमान में एक जोरदार धमाका होता है और इसके परखच्चे उड़ जाते हैं। टकराने के तुरंत बाद ही विमान में आग लग जाती है। बताना चाहेंगे कि विमान हादसे के बाद अलग—अलग सूचनाएं प्रसारित होती रहीं। पहले यही कहा गया था कि इस हादसे में अधिकांश लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन जब अब हकीकत सामने आ गई है तो हर कोई हैरान है।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles