सोनिया आर्य तीलू रौतेली पुरस्कार से की गई सम्मानित

खबर शेयर करें -

दूसरों की खुशी में अपनी खुशियां देखने वाली सोनिया आर्या, तीलू रौतेली पुरस्कार से की गई सम्मानित ।

यह पुरस्कार ऐसी बहन को मिला है जहां पुरस्कार स्वयं को महसूस करेगा गौरवान्वित – डॉ0 पांडे

लोहाघाट। दूसरों की खुशी में अपनी खुशियां देखने वाली “सर्व जनहिताय एवं सर्व जन सुखाय ” के सिद्धांत पर कार्य करने वाली सोनिया आर्या को इस वर्ष राज्य सरकार की ओर से तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अपनी विशिष्ट जन सेवा से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की गरिमा व गौरव को बढ़ाते आ रहे राजकीय चिकित्सालय पुलहिंडोला के वरिष्ठ फार्मासिस्ट मनोज आर्या की जीवन संगिनी, प्राकृतिक हेल्थ एक्सपर्ट योग साधिका एवं बहनों को स्वस्थ रखते हुए उनके बच्चों को अच्छे आचार ,विचार व संस्कार देती आ रही सोनिया आर्या को आज देहरादून में काबीना मंत्री रेखा आर्या द्वारा उन्हें तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद थे।सोनिया को पुरुष्कृत किए जाने पर राजकीय महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ0 सुमन पांडे समेत अन्य महिलाओं ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आज यह पुरस्कार ऐसी बहन को मिला है जहां पुरस्कार स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेगा ।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की योग अनुदेशिका सोनिया बगैर दवाओं के महिलाओं को योग व प्राकृतिक माहौल से जोड़कर उन्हें स्वस्थ रखने के साथ बेटी बचाओ बेटी – पढ़ाओ, भोजन की थाल में अन्न की बर्बादी न करने , पानी की बर्बादी रोकने ,हर महिला को अपने बच्चों की स्मृति में पेड़ लगाने, उन्हें नशे से दूर रखते हुए अच्छे संस्कार देने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है ।

दो बालिकाओं की मां सोनिया ने उन्हें मिले सम्मान का पूरा श्रेय अपने जीवनसाथी डॉ0 मनोज आर्या व उन सभी बहनों को दिया जो उनके अभियान में उनके साथ छाया की तरह चलती आ रही है ।उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी एवं मा0 काबीना मंत्री के प्रति अपना आभार एवं सम्मान प्रकट किया ।

देहरादून में सोनिया को तीलू रौतेली पुरस्कार देती काबीना मंत्री रेखा आर्य साथ में विधायक उमेश काऊ

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles