श्रीनगर में कार से बरामद हुई स्मैक, तीन युवक गिरफ्तार, एक युवक हल्द्वानी का भी शामिल

Ad
खबर शेयर करें -

श्रीनगर में कार से बरामद हुई स्मैक, तीन युवक गिरफ्तार, एक युवक हल्द्वानी का शामिल

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। श्रीनगर पुलिस टीम व सीआईयू श्रीनगर की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक कार से 8.76 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कीर्तिनगर पुल के पास पुलिस व सीआईयू की टीम रात्रि में वाहन चैकिग कर रही थी। इस दौरान काले रंग की महिंद्रा 3एक्सओ कार से 8.76 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने मौके से कार सवार तीन युवकों नलिन बिष्ट पुत्र प्रवीण सिंह बिष्ट निवासी ग्राम सिंडी, देहलचौरी, श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल), अनुराग भाकुनी पुत्र अरविंद सिंह निवासी कुसुमखेड़ा आदर्श कॉलोनी हल्द्वानी ( नैनीताल) तथा अंशुल रावत पुत्र सुनील रावत निवासी -ग्राम कोटी।कमेडा श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अंशुल रावत व अनुराग भाकुनी के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे कायम हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव,
वरिष्ठ उपनरीक्षक लोकेंद्र बहुगुणा, उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट,
अपर उपनिरीक्षक शशिभूषण, अपर उपनिरीक्षक सीआईयू श्रीनगर सुशील शर्मा, मुख्य आरक्षी संदीप चौहान, मुख्य आरक्षी सीआईयू श्रीनगर शशिकांत त्यागी, आरक्षी सीआईयू श्रीनगर आशीष, आरक्षी मुकेश आर्य व आरक्षी नरेश फर्त्याल शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles