अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार
पुलिस ने बरामद की चोरी की दर्जनभर मोटरसाइकिलें
हल्द्वानी/नैनीताल। अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चुराई गई 12 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। आरोपी नशे की लत पूरा करने के चलते वाहन चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।
जानकारी के अनुसार बीती 11 सितंबर को मेराजुद्दीन निवासी आजादनगर हल्द्वानी, नैनीताल ने थाना बनभूलपुरा में तहरीर देकर बताया कि उसकी बाइक को 9 सितंबर को अज्ञात चोर द्वारा घर के बाहर से चुरा लिया गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चोर की तलाश शुरू कर दी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने सोमवार शाम एक सूचना के आधार पर आंवला गेट रेलेवे फाटक गौला बाईपास के पास चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर सवार 6 संदिग्ध गिरफ्तार कर लिए। आरोपियों से मिली दोनों बाइकें चोरी की थीं।
उन्होंने पूछताछ में सलीम अली पुत्र स्व. सादिक अली निवासी ग्राम टिब्बा लालपुर थाना किच्छा बताया। दूसरा नाबालिग आरोपी पूर्व में अफजलगढ़ से तीन बाइक चोरी के मामले में बाल सुधार गृह मुरादाबाद में रहा है। पूछताछ में पता चला कि दोनों एक शातिर अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह के सदस्य हैं, जो कि नैनीताल में हल्द्वानी शहर, बनभूलपुरा, मुखानी एवं रामनगर क्षेत्र तथा रुद्रपुर, किच्छा एवं पंतनगर क्षेत्र से भी वाहनों को चोरी करते थे। नशे की पूर्ति के लिए चोरी के वाहनों को बेचने एवं अन्य अपराधों में प्रयुक्त करते थे। पूछताछ में उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दस और बाइकें बरामद कीं।