नहीं रहे कांग्रेस जिला कमेटी के कर्मठ सिपाही शुभकरण मिश्रा
नहीं रहे कांग्रेस जिला कमेटी के कर्मठ सिपाही शुभकरण मिश्रा
रुद्रपुर। ग्राम सभा इंदरपुर ,ब्लॉक रुद्रपुर के श्री शुभकरण मिश्रा जी 95 वर्ष की आयु में देहांत हो गया है। यह विगत दो साल से बीमार थे। इनके दो पुत्र स्वर्गीय शशि भूषण, इंद्र भूषण मिश्रा और साथ 7 लड़कियां सब विवाहित भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए हैं। इससे पूर्व जब उधम सिंह नगर, नैनीताल जिले में ही हुआ करता था , ये नैनीताल जिले के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वर्गीय भोला दत्त पांडे जी के साथ जिला महामंत्री हुआ करते थे। उस दौरान नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक व गन्ना समिति की किच्छा के निदेशक भी रहे थे। ये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय गोविंद बल्लभ पंत व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड नारायण तिवारी जी के बहुत नजदीकी में से एक थे। आज अवसर पर घर जाकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए डॉ उपाध्याय प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस ने कहा कि एक सच्चे, कर्मठ सिपाही खोने का बड़ा दुख है ।
आज इनका अंतिम संस्कार छोटे पुत्र इंद्र भूषण मिश्रा मुखाग्नि देकर इंदरपुर शमशान घाट में किया गया । इस अवसर पर रुद्रपुर के पूर्व मंडी अध्यक्ष अरुण पांडे, राजकिशोर त्रिपाठी ,नवनीत, बबलू मिश्रा ,जयप्रकाश ,नवीन तिवारी ,हितेंद्र त्रिपाठी, शिवाजी सिंह जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ,डॉ कार्तिक गायन व संजय कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।