गैबुआ निवासी शोभा काण्डपाल ने किया अपना नामांकन

खबर शेयर करें -

गैबुआ निवासी शोभा काण्डपाल ने किया अपना नामांकन

कोटाबाग ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्य – 16 गैबुआ हेतु किया व उन्होने बताया हैं कि उनकी लड़ाई आगे कि हैं।शोभा काण्डपाल पूर्व में भाजपा महिला मोर्चा कोटाबाग मण्डल कि महिला मोर्चा की मण्डल मिडिया प्रभारी भी रह चुकी हैं। व निर्वतमान में उपाध्यक्ष किसान सेवा सहकारी समिति बैलपडाव की उपाध्यक्ष भी हैं।

व नैनीताल डिस्ट्रिक को-ऑपरेटिव बैंक की प्रतिनिधि के साथ-साथ समाज सेवी भी हैं। व एम.ए बी.एड भी हैं। और उन्होने कहा कि अगर वे क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर गैबुआ क्षेत्र से आती है। तो अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगी। उनके नामांकन के दौरान भाजपा नेता मयंक तिवारी, धर्मदत्त सती, केशर सिंह नेगी, पिताम्बर तिवारी, सुरेश चन्द्र काण्डपाल, विपिन काण्डपाल, मोहन चन्द्र तिवारी, कपील सती, दीप चन्द्र नैनवाल, मनीष पाण्डे, गौप पाण्डे, भुवन सती आदि कार्यकताओं ने हर्ष व्यक्त किया।

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles