सितंबर की बारिश का सितम….पहाड़ी क्षेत्रों में आफत ही आफत, राष्ट्रीय राजमार्ग 87/109 कैंची धाम से क्वारब के मध्य रात्रि के समय यातायात बंद
नैनीताल/श्री कैंचीधाम
राष्ट्रीय राजमार्ग 87/109 कैंची धाम से क्वारब के मध्य रात्रि के समय यातायात बंद। भारी बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात्रि में पूर्ण रूप से बंद रहेगा वैकल्पिक मार्ग भवाली से रामगढ़ होते हुए जाएंगे यात्री।

कर्णप्रयाग
चमोली जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ा
थराली में रामलीला मैदान से लेकर आवासीय मकानों तक पहुंचा पिंडर नदी का पानी
स्थानीय प्रशासन ने नदी किनारे के आवासीय मकानों में रह रहे लोगो को किया अलर्ट
नदी किनारे रहने वाले लोगो से सुरक्षित स्थानों पर जाने की प्रशाषन कर रहा अपील
पुलिस और प्रशासन लगातर सायरन बजाकर लोगो को कर रहा अलर्ट
लगातार बारिश से पिंडर नदी का जलस्तर और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना
पुलिस ने थराली, नारायणबगड़, सिंमली और कर्णप्रयाग में नदी किनारे रहने वाले लोगो को किया अलर्ट
रुद्रप्रयाग
बद्रीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ में आया भारी मलबा
पिछले तीन दशक से नहीं हो पाया यहाँ पर हाईवे का ट्रीटमेन्ट
हाईवे बंद होने से लगा लम्बा जाम
रुद्रप्रयाग और चमोली की जनता के साथ ही देश विदेश से चारधाम यात्रा पर आने जाने वाले श्रद्धालु भी परेशान
बदरीनाथ मार्ग भी बन्द
उत्तराखंड- बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमेडा के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग पर लगातार पहाडी से पत्थर गिर रहे है, जिससे मार्ग खुलवाने के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।
कृपया धैर्य बनाएं रखे- चमोली पुलिस
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में बारिश से हुआ भारी नुकसान। बेस अस्पताल के पास कई दुकानें हुई जमीनदोज। दुकानदारों को हुआ लाखों का नुकसान।
भारत सरकार ने अंडमान और निकोबार द्वीप की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदल दिया है.
सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर ‘श्री विजयपुरम’ कर दिया है.



