पौड़ी गढ़वाल..विधिक साक्षरता शिविर में वरिष्ठ जनों को किया जागरूक

खबर शेयर करें -

विधिक साक्षरता शिविर में वरिष्ठ जनों को किया जागरूक

पुष्पेंद्र राणा

सतपुली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के निर्देशानुसार चौहान लॉज सतपुली में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार से संबंधित विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों समेत आम लोगों को वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित वरिष्ठ महिला व पुरुषों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के सचिव सीनियर जज अकरम अली ने कानूनी अधिकारों सरकार द्वारा प्रदत्त सहायता के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारी धरोहर है, जिनका सम्मान करना हमारा नैतिक, विधिक एवं सामाजिक दायित्व है। अधिवक्ता विनोद कुमार ने सीनियर सिटीजन के आमजन के कानूनी अधिकारों, मूलभूत कर्तव्यों एवं स्थाई लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। सतपुली तहसील के उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल ने कहा कि सभी आम नागरिकों के साथ विभागीय अधिकारियों का भी दायित्व बनता है कि सीनियर सिटीजन का सम्मान करने के साथ ही उन्हें कानूनी सहायता के बारे में भी अवगत कराया जाय। उन्होंने सीनियर सिटीजन की देखभाल के लिए रखे गए बाहरी लोगों का सत्यापन कराने की बात कही।

इस अवसर पर पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा, द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया वहीं अकरम अली सिविल सीनियर जज एवं उप जिला अधिकारी सतपुली के द्वारा बेहतर कार्य करने के लिए पुष्पेंद्र राणा को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया विनोद सिंह, थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी, रक्षा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सैनिक शेखर सिंह नेगी बालेश्वरी देवी उम्मेद सिंह रावत आनंदमणि बलूनी चंद्र मोहन डोबरियाल श्रीमती बसंती रावत विमला देवी रामवती वर्मा धनेश्वरी रावत लक्ष्मी देवी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे बलबीर सिंह समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर 47 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles