वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद हुसैन के जिला बार चुनाव में वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बने, समर्थकों में जश्न

खबर शेयर करें -

वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद हुसैन के जिला बार चुनाव में वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बने, समर्थकों में जश्न

रुद्रपुर। जिला बार एसोसिएशन रुद्रपुर के वार्षिक चुनाव के लिए जिला कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों का चुनाव सोमवार 18 अगस्त को सम्पन्न हुआ। जबकि सभी पदों पर मतगणना मंगलवार को चल रही है। मंगलवार देर शाम मतगणना के उपरांत घोषित नतीजों में जिला बार एसोसिएशन पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद हुसैन एक बार फिर वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर चुनावी दंगल जीतने में कामयाब हुए है। बार एसोसिएशन चुनाव में वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद हुसैन के जीतने पर उनके समर्थक अधिवक्ताओं , सामाजिक संगठनों से जुड़े समर्थकों द्वारा जीत का जश्न मनाया जा रहा है। अपनी जीत पर वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद हुसैन ने कहा कि वह प्राथमिकता के साथ बार एसोसिएशन की मजबूती तथा अधिवक्ताओं के हितों के लिए पूर्व से लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने पूर्व के निर्विवादित कार्यकाल में बार एसोसिएशन के लिए लगातार कार्य किया है। वर्तमान वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर उन्हे लगातार अधिवक्ताओं का अपार समर्थन और सहयोग मिला है। जिसके उन्होंने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया है।

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles