देखें प्रदेश की खास खबरें:  मिलावटी कुट्टू के आटे की सप्लाई करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार.

Ad
खबर शेयर करें -

देखें प्रदेश की खास खबरें:  मिलावटी कुट्टू के आटे की सप्लाई करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

दून पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में मिलावटी आटा बेचने वाली दुकानों को कराया बंद.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने धामी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. महेंद्र भट्ट ने कहा कि धामी सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया है.

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने यूसीसी (UCC) और लैंड जिहाद पर धामी सरकार की पीठ थपथपाई. भट्ट ने कहा कि राज्य में पर्यटन क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दौरे से पर्यटन क्षेत्र में तेजी आएगी. भट्ट ने कहा उत्तराखंड वेडिंग डेस्टिनेशन में आगे बढ़ रहा है. इसके अलावा घाम तापो की परिकल्पना से उत्तराखंड में पर्यटन बढ़ेगा।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन ने उत्तराखंड के 19वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन इससे पहले कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने रामपुर, इटावा, पौड़ी, नैनीताल और हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य किया है।

मुख्य सचिव का पद संभालने के बाद आनंद वर्धन ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में लाइवलीहुड (रोजगार के अवसर) को बढ़ावा देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा, उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑर्गेनाइजेशनल सुधार पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से 200 से ज्यादा लोग बीमार, दुकानों पर छापेमारी, सीएम धामी ने अस्पताल जाकर जाना बीमारों का हालचाल.
सप्लायर—होलसेलरों और रिटेलरों पर केस दर्ज.

सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो के जरिए लगातार लोकप्रियता का हिस्सा बने हुए यूट्यूबर बिरजू मयाल के संबंध में एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक राज्य के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में अज्ञात लोगों द्वारा बिरजू को बुरी तरह पीटा गया है। जिसकी तस्वीरें भी अब लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मिलावटी कुट्टू के आटे की सप्लाई करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार.
दून पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में मिलावटी आटा बेचने वाली दुकानों को कराया बंद.

चार धाम यात्रा हेतु पंजीकरण की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा और वही 2 मई को केदारनाथ तथा 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वाले श्रद्धालुओं में से 3.29 लाख श्रद्धालुओं ने केदारनाथ, 3.02 लाख ने बद्रीनाथ, 1.85 लाख श्रद्धालुओं ने गंगोत्री और 1.79 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री के लिए पंजीकरण कराया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles