द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उतस्व डोली विराजमान हुई

खबर शेयर करें -

द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उतस्व डोली विराजमान हुई

अपने पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में वहीं मेले के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि रहे राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट

हरीश चन्द्र

खबर है ऊखीमठ से आपको बता दें कि त्रि दिवसीय मद्महेश्वर मेला के पावन अवसर पर द्वितीय केदार मद्महेश्वर की चल विग्रह उतस्व डोली अपनी पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो गई है वहीं त्रि दिवसीय मद्महेश्वर मेला के द्वितीय दिन क्षेत्र के विभिन्न विघालयों और महिला मंगल दल द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया वही त्रि दिवसीय मद्महेश्वर मेला में मे बतौर मुख्य अतिथि चण्डी प्रसाद भट्ट ने शिरकत की वहीं अति विशिष्ट अतिथि महिला आयोग उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत ने कहा कि यह मद्महेश्वर मेला पौराणिक धार्मिक स्थानीय मेला है जिस मेला को आने वाले समय में आगे भव्य रूप देने का प्रयास किया जाएगा।

केदारनाथ मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष विक्रम कपर्वाण ने भी शिरकत की वहीं दर्जा धारी मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के मेले से आपस का भाई चारा बढ़ता है वहीं क्षेत्र की दिशा धियाणियो का मिलन होता है उन्होंने कहा कि व सरकार से अपील करेंगे कि व इस मेले का गौचर मेले का दर्जा दे सकेगी।

वहीं पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धरवाण ने त्रि दिवसीय मद्महेश्वर मेला का द्वितीय दिन के मुख्य अतिथि व विभिन्न विघालयों और महिला मंगल का आभार व्यक्त किया उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व हर एक आम जनमानसों से अपील की कि वे मेले को भव्य बनाने में अपना अमूल्य सहयोग देगे वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष केदारनाथ विधायक प्रतिनिधि भापजा जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट ने शिकरत की इस मौके पर मंच संचालन तेज प्रकाश त्रिवेदी व मेला सचिव प्रकाश रावत द्वारा किया गया इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गुप्तकाशी विशेश्वरी देवी, केदारनाथ मंदिर के सदस्य श्री निवास पोस्ती, विनीत पोस्ती, देवी प्रसाद त्रिवेदी, दिनेश तिवारी, मेला समिति के उपाध्यक्ष रविन्द्र पुष्पवान, कोषाध्यक्ष डा कैलाश पुष्पवान, मंत्री धर्मेन्द्र सिंह तिवारी, पूर्व सभासद प्रमोद नेगी, बलवंत सिंह, केदार सभा के अध्यक्ष राज कुमार तिवारी, जेष्ठ प्रमुख राकेश नेगी, राकेश तिवारी, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, वन पंचायत सरपंच पवन राणा, सभासद प्रदीप धर्मवाण, सरला देवी, पूजा देवी,जिला पंचायत सदस्य रुद्रप्रयाग ग्यारू लाल, विना राणा पूर्व प्रधान, राजेंद्र प्रसाद, हर्षवर्धन बेजवाल, नीलम पुरी, दीपक कुंवर गुरु जी प्रधान मदन भट्ट, सहित समस्त कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे

त्रि दिवसीय मद्महेश्वर मेला के द्वितीय रात्रि संघ्या कार्यक्रम में लोक गायक रोहित चौहान व स्वर कोकिला मीना राणा और संजय कुमोला द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत दी जाएगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles