“रूपसा रमोती घुंघुर नि बजा छम” गाने में सुंदर प्रतुति दे नित्या, वैस्नवी साथ में उन्नति ने खूब तालियां बटोरी
“रूपसा रमोती घुंघुर नि बजा छम” गाने में सुंदर प्रतुति दे नित्या, वैस्नवी व उन्नति ने खूब तालियां बटोरी
78वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम समारोह में आवास विकास कालोनी की नित्या और वैस्नवी साथ में उन्नति द्वारा कुमाऊंनी गाने “रुपसा रमोती घुघुर नि बजा छम” में खूबसूरत नृत्य से खूब वाह वाही बटोरी।
सभी बच्चियों की मनमोहक प्रस्तुति ने शमा बाधं दिया। अपनी संस्कृति अपनी विरासत को सार्थक करते हुए कुमाऊंनी परिधान में सजी संवरी नित्या, वैस्नवी व उन्नति ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।