हास्यास्पद…बिशन दा बोले महंगाई की मार: बीड़ी भी मांग कर पीनी पड़ रही

हास्यास्पद…बिशन दा बोले महंगाई की मार: बीड़ी भी मांग कर पीनी पड़ रही
बढ़ती महंगाई पर मध्यम वर्गीय ने आवाज उठाई तो सरकारों द्वारा आम जन को 5- 7 रुपए में भर पेट खाना खाने की हिदायद दे माननीयों ने चंद रुपयों की जरूरत से गरीब की गरीबी अमीर बना दी। अब विडंबना देखिए हमारे देश के विधायकों की अमीर गरीबी 60 हज़ार रुपए प्रतिमाह लेने के बावजूद बीड़ी भी मांग कर पीने को मजबूर हैं।
पूर्व विधायकों की पेंशन वृद्धि को विधानसभा की मंज़ूरी मिलने के बाद पूर्व विधायकों की पेंशन 40 हज़ार से बढ़ कर 60 हज़ार हो गयी है जिस पर डीडीहाट से भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफ़ाल का हास्यास्पद बयान सामने आया है।
डीडीहाट विधायक का कहना है कि पूर्व विधायकों के कई खर्चो के कारण शायद कई बार आर्थिक तंगी इतनी हो जाती है कि वह बीड़ी भी दूसरों से मांग कर पीते हैँ और जनप्रतिनिधि होने के नाते पेंशन में वृद्धि उनका हक़ है जो उन्हें मिलना ही चाहिए
सोचने का विषय है सभी सुख सुविधाओं में जीवन व्यतीत करने वाले नेतागण, आखिर उत्तराखंड का ऐसा कौनसा विधायक है जो इस तरह आर्थिक तंगी से गुज़र रहा है? इतना परेशान कि बीड़ी के भी लाले झेलने पड़ रहे…..


