श्री केदारनाथ धाम मार्ग पर गौरीकुंड के समीप वाहन दुर्घटना में अब तक 13 यात्रियों का कुशल रेस्क्यू , एक यात्री की तलाश जारी 

खबर शेयर करें -

श्री केदारनाथ धाम मार्ग पर गौरीकुंड के समीप वाहन दुर्घटना में अब तक13 यात्रियों का रेस्क्यू, एक यात्री की तलाश जारी

रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के समीप वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि अबतक 13 वाहन सवारों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जबकि एक की तलाश अभी जारी है। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।वही मुख्यमंत्री ने श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के समीप हुई सड़क दुर्घटना में यात्रियों के घायल होने का अत्यंत दु:खद व्यक्त किया है। उन्होंने कहाँ है की घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन, NDRF एवं SDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। धामी ने घायलों के उपचार हेतु आवश्यकता पड़ने पर एयरलिफ्ट करने के लिए भी प्रशासन को निर्देशित किया है।

गौरीकुण्ड हादसा : बोलेरो वाहन (UK09TA0266)

निकाले गये व्यक्तियों का विवरणः

पिंकी निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 35 वर्ष)
आर्यन निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 1 वर्ष)
महेश निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 35 वर्ष)
सरिता निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 25 वर्ष)
विदिशा निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 22 वर्ष)
पी. भोमि निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 29 वर्ष)
मंजू दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 68 वर्ष)
दीप पवन निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 15 वर्ष)
सोमिस्ता दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 40 वर्ष)
सैमोली निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 58 वर्ष)
मॉलोनिका दास कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 58 वर्ष)
सोनिमा दास कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 40 वर्ष)
राजेश निवासी दिल्ली (उम्र 50 वर्ष)
देवासीस दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 47 वर्ष)
इनमें से कतिपय व्यक्तियों को चोटें आयी हैं, जिनको कि सोनप्रयाग स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पश्चिम बंगाल से सम्बन्धित यात्रियों द्वारा बताये गये विवरण के अनुसार 01 व्यक्ति सुनील दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 68 वर्ष) भी उनके साथ वाहन में सवार थे। जिनकी ढूंढ खोज जारी है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles