देश-विदेश/प्रदेश खास की खबरें…सोमालिया: अफ्रीकी यूनियन का सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश, पांच की मौत; तीन घायल…

Ad
खबर शेयर करें -

देश-विदेश/प्रदेश खास की खबरें…सोमालिया: अफ्रीकी यूनियन का सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश, पांच की मौत; तीन घायल…

✍️घाना: अफ्रीकी देशों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना में द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित किया गया है। राजधानी अक्करा में एक कार्यक्रम के दौरान देश के राष्ट्रपति महामा ने पीएम मोदी को सम्मानित किया।

✍️वाशिंगटन: अमेरिका और वियतनाम के बीच व्यापार समझौता हो गया है।ट्रंप ने कहा, समझौते के तहत अमेरिकी वस्तुओं को देश में शुल्क मुक्त प्रवेश की अनुमति होगी। वियतनाम अगर अमेरिका में निर्यात करता है तो उसे 20% शुल्क देना होगा।

✍️ आस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन क्वांटास ने कहा है कि साइबर अपराधियों ने उसके ग्राहकों का डाटा चोरी किया है। कंपनी की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक एक हैकर ने यात्रियों के नाम, ईमेल, फोन नंबर, जन्मतिथि और फ्रीक्वेंट फ्लायर नंबर जैसे निजी डाटा चुराए हैं।

✍️सोमालिया: अफ्रीकी यूनियन का सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश, पांच की मौत; तीन घायल…

✍️वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के खिलाफ एक बड़ा मुकदमा यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दायर किया गया है। आरोप है कि ट्रंप प्रशासन ने दक्षिणी कैलिफोर्निया में भूरे रंग की त्वचा वाले लोगों को निशाना बनाकर बिना कारण जबरन इमिग्रेशन छापेमारी की।

✍️नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा। संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू ने बुधवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाए। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर 13 और 14 अगस्त को संसद की कोई बैठक नहीं होगी।

✍️नई दिल्ली: विदेश में नौकरी करने वाले भारतीयों का PF मिलेगा वापस, सरकार ने बनाया ये प्लान; ब्रिटेन से फाइनल हुई बात…

✍️नई दिल्ली: 66 साल पहले भारत आए थे घाना के राष्ट्रपति नक्रूमा, नेहरू के साथ मधुर संबंध; 15 दिन का था सफर..

✍️नई दिल्ली: भारत-अमेरिका 10 साल की रूपपेखा पर डील करेंगे, रक्षा मंत्री राजनाथ-हेगसेथ के बीच हुई बात..

✍️ नई दिल्ली: ईडी का आरोप, झारखंड में 1000 करोड़ के अवैध खनन सिंडिकेट के पीछे CM हेमंत सोरेन के पूर्व सहयोगी..

✍️नई दिल्ली: माली में फैक्ट्री पर हमला, तीन भारतीय अगवा; विदेश मंत्रालय ने सुरक्षित वापसी-रिहाई पर कही यह बात….
=================================

उत्तराखण्ड की खबरें

✍️मौसम: दून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिले में बृहस्पतिवार को भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश की संभावना है।

✍️उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग चौथे दिन भी नहीं खुला, फंसे 250 से अधिक यात्रियों को निकाला; सात लोगों की तलाश जारी।

✍️देहरादून: चार साल में 23,000 से अधिक युवाओं को रोजगार देने के बाद धामी सरकार पांचवें साल में 7,000 से अधिक रोजगार देगी। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत विदेश में भी रोजगार देने की व्यवस्था की गई है।

✍️देहरादून: प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं अब 10 जुलाई तक समर्थ पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उच्च शिक्षा सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर पंजीकरण की तिथि को बढ़ाया गया है।

✍️देहरादून: रेशम कोकून के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। ए श्रेणी के कोकून का मूल्य 400 रुपये से बढ़ाकर 440 रुपये किया गया है।

Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles