विभागीय मनमानी के खिलाफ सिंचाई विभाग के पंजीकृत ठेकेदारों ने किया घरना प्रदर्शन

विभागीय मनमानी के खिलाफ सिंचाई विभाग के पंजीकृत ठेकेदारों ने किया घरना प्रदर्शन
कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। सिंचाई विभाग के ठेकेदारों ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय में विभागीय मनमानी के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। आक्रोशित ठेकेदारों ने अपनी मांग पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सिंचाई विभाग के पंजीकृत ठेकेदारों ने दुगड्डा स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय प्रांगण में स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट व अधिशासी अभियंता के खिलाफ नारेबाजी कर सांकेतिक धरना दिया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा पंजीकृत छोटे ठेकेदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिस कारण आज ठेकेदार भुखमरी के कगार पर पहुँच गए हैं। उन्होंने स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट पर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा उनके चहेते व बाहरी ठेकेदारों को कार्य देकर स्थानीय छोटे ठेकेदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बड़ी निविदाओं को छोटा कर पांच लाख रुपए तक के कार्य स्थानीय छोटे ठेकेदारों को दिए जाऐं।
वक्ताओं ने कहा कि यदि जल्द ठेकेदारों का उत्पीडन बंद नहीं हुआ तो आक्रोशित ठेकेदार आमरण अनशन पर बैठकर उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।
धरना प्रदर्शन में राजीव जखमोला, शिरोमणि केष्टवाल, लियाकत अली, राजेंद्र बडोला, यशपाल सिंह, रितेश ठाकुर, सुमन चंद सिंह, यशपाल सिंह, सुरेंद्र पोखरियाल, कोमल सिंह, राकेश सिंह, प्रमोद रावत आदि ठेकेदार मौजूद रहे।




