पढ़ें देश/विदेश की खास खबरें…..लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले अवैध जूस पाउच निर्माता का भांडाफोड, डिटर्जेंट से जूस बना रहा था राशिद, देखें वीडियो

Ad
खबर शेयर करें -

लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले अवैध जूस पाउच निर्माता का भांडाफोड, डिटर्जेंट से जूस बना रहा था राशिद, देखें वीडियो 

हल्द्वानी: गौजाजाली क्षेत्र के एक आवासीय इलाके में अवैध जूस पाउच निर्माण करने की शिकायत मिलने पर हल्द्वानी के एसडीएम राहुल शाह एवं नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में अचानक निरीक्षण किया गया।

हल्द्वानी के गौजाजाली क्षेत्र के एक आवासीय इलाके में अवैध जूस पाउच निर्माण करने की शिकायत मिलने पर हल्द्वानी के एसडीएम राहुल शाह एवं नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में अचानक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में यह तथ्य सामने आया कि मेरठ निवासी मोहम्मद राशिद ने उक्त स्थान पर पूर्णतया अवैध जूस पाउच निर्माण इकाई स्थापित कर रखी थी। वह डिटर्जेंट से जूस बना रहा था, प्रशासन ने उत्पादन रुकवाया।

निरीक्षण में यह तथ्य सामने आया कि मेरठ निवासी मोहम्मद राशिद ने उक्त स्थान पर पूर्णतया अवैध जूस पाउच निर्माण इकाई स्थापित कर रखी थी।

निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित अनियमितताएं पाई गईं:

डिटर्जेंट एवं अन्य रसायनों का उपयोग

खाद्य सुरक्षा लाइसेंस का मौके पर नहीं ।

संचालन हेतु कोई वैध अनुमति पत्र नहीं

घरेलू जल एवं विद्युत कनेक्शन का व्यावसायिक उपयोग

क्रय-विक्रय बिल का अभाव

निरीक्षण के पश्चात निम्नलिखित कार्रवाई की गई:

तत्काल परिसर को सील कर उत्पादन बंद कर दिया गया ।

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी उत्पादों के नमूने लिए गए ।

अवैध उत्पादन के आरोप में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई

पुलिस सत्यापन हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए

निरीक्षण में उपस्थित अधिकारी

निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित अधिकारी उपस्थित थे:
तहसीलदार मनीषा बिष्ट
सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट
मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अमोल असवालखाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ।

 

देश/विदेश की खास खबरें....

* सीएम धामी ने पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित कर वापस भेजने के उच्चाधिकारियों को दिए निर्देश, चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा कड़ी करने को कहा।

* पहलगाम हमले को लेकर भारत ने चौतरफा एक्शन किया है. अब तक कश्मीर के 6 आतंकियों के घर उडा दिए गए हैं.
सेना ने आईईडी से आतंकियों के घर उडाए कश्मीर के तीन जिलों में आतंकियों की तलाश में बडा ऑपरेशन छेडा गया है.

*  भारत और फ्रांस के बीच राफेल डील साइन:* 63,000 करोड़ रुपए में 26 राफेल मरीन मिलेंगे, पहला फाइटरजेट 2028 में भारत पहुंचेगा.

*  पहलगाम अटैक के बाद पुलवामा की ओर भागे आतंकी:* शुरुआती जांच में खुलासा- लोकल हैंडलर-ड्रोन से रेकी की; क्रिप्टोकरेंसी से पाकिस्तान फंडिंग कर रहा.

*  पहलगाम अटैक पर CM उमर बोले- सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी थी:* विधानसभा में सभी मृतकों के नाम लेकर कहा- माफी मांगने के लिए मेरे पास शब्द नहीं.

* कांग्रेस ने कहा- पार्टी नेता पहलगाम हमले पर न बोलें:* सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक खत्म; ओवैसी बोले- आतंकी हिंदू-मुस्लिम झगड़ा चाहते हैं.

* पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है.
उन्होंने कहा,आज भारत चाहता है की ऐसा एक्शन लिया जाए कि आज के बाद ऐसी घटनाएं ना हो.

* केंद्र सरकार ने कार्रवाई करते हुए कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
भारतीय यूट्यूब यूजर्स के लिए शोएब अख्तर, आरज़ू काज़मी और सैयद मुज़म्मिल शाह जैसे पाकिस्तानी चैनलों तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी गई है।

* उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां तेज कीं। मुख्यमंत्री ने सुरक्षा, फेक न्यूज पर कार्रवाई, और स्वच्छता पर जोर दिया। किरायेदार सत्यापन, वनाग्नि नियंत्रण, और डेंगू रोकथाम के लिए सख्त निर्देश जारी। कैंचीधाम उत्सव और स्थानीय ठेकेदारों को प्राथमिकता।

* उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन मंगलवार, 29 अप्रैल से बारिश का दौर शुरू होगा, जो लगातार चार दिन तक जारी रह सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
इसके बाद बुधवार को बारिश का दायरा 12 जिलों तक बढ़ जाएगा। केवल हरिद्वार ऐसा जिला होगा जहां बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।

Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles