राजस्थान गौरव पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

खबर शेयर करें -

राजस्थान गौरव पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

साईं ऑर्गेनाइजेशन ऑफ सोशल इंप्रूवमेंट संस्थान द्वारा सरूप विलास पैलेस मोती डूंगरी में राजस्थान गौरव सम्मान समारोह का आयोजन संस्थान की संस्थापिका रेखा शर्मा की अध्यक्षता में किया गया | मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर घनश्याम गुर्जर विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण डॉ , पूनम चौहान अतिरिक्त अतिथि हजरती स्मृति ट्रस्ट संस्थापक दौलतराम हजरती ,राज्य समन्वयक चंद्र गोपाल सिंह , पुरुषार्थी समिति संस्थापक प्रेम कुमार गांधी,सरूप पैलेस से दशरथ सिंह शेखावत व कैलाश गोयल ,कवियत्री राजगुप्ता ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य मीना खेड़ा, व उषा यादव मधु यादव की उपस्थिति में 40 पत्रकारों को अपर्णा पहनाकर सम्मान पत्र ,प्रतीक चिन्ह व डायरी ,पेन भेट कर सम्मानित किया गया |

जिला समन्वयक चंद्र गोपाल सिंह द्वारा संस्थान द्वारा किए जा रहे राजस्थान के 10 जिलो में सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, रोजगारपरक विभिन्न क्षेत्रों के कार्यो के बारे में बताया गया | महापौर घनश्याम गुर्जर द्वारा संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए अलवर जिले में प्रथम बार किसी संस्था द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए पत्रकारों को को सप्रेम बधाई दी , दौलत राम हजरती द्वारा सामाजिक क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए इस पर बल देते हुए समस्त कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित किया,।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पूनम चौहान द्वारा बधाई देते हुए संस्थान द्वारा अलवर जिले में प्रथम बार ऐसे कार्यक्रम में उपस्थित होने पर खुशी जाहिर की तथा समाज में संस्थान के कार्यों को गतिशीलता मिले इस हेतु शुभेच्छा प्रकट की , जिला समन्वयक कल्पना शर्मा द्वारा महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने हेतु तथा संस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु पत्रकार भाइयों का समर्थन की अपेक्षा व्यक्त की , कवयित्री राजगुप्ता ने कविता की प्रस्तुति दी अंत में संस्थान की संस्थापिका रेखा शर्मा द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह पर सभी को हार्दिक बधाई अर्पित करते हुए पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है जिस पर मानव समाज रूपी इमारत खड़ी है कई विपरीत विषम परिस्थितियों में पत्रकार पूर्ण निष्ठा से अपनी कलम द्वारा गतिवान रहते है।

आप समाज में रीड की हड्डी हो आपके इस अदम्य साहस हौसले और सक्रियता को नमन करते हुए संस्थान आपको राजस्थान गौरव सम्मान से अलंकृत कर गौरवान्वित है अंत में सभी पधारे हुए अतिथियों, भामाशाओ , पत्रकारों संस्थान कार्यकर्ताओं को साधुवाद आभार प्रकट किया | अतिथियों को संस्थान द्वारा प्रतीक चिन्ह भेट किए गए तथा सरूप विलास कैंटीन में अपराह्न भोजन की व्यवस्था भी की गई |

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles