टिहरी गढ़वाल में बारिश से भारी तबाही, पहाड़ी दरकने से पूरा गांव दबा मलवे में, प्रशासन ने खतरे को भांप गांव पहले कर दिया था खाली
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में प्राकृतिक आपदा का कहर जारी है,भारी बारिश के बाद राज्य में जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से जहां सड़कें बाधित हैं तो वहीं कई जगहों पर पहाड़ी दरकने की वजह से जान माल का भी बड़ा नुकसान हुआ है, टिहरी के बूढ़ा केदार क्षेत्र में पहाड़ी से आए सैलाब की जद में पूरा गांव तबाह हो गया।
टिहरी जनपद के घनसाली के बुढ़ाकेदार के तिनगढ़ गांव केदेखते-देखते करीब 15 घर हुए तबाह। जिला प्रशासन ने एतिहातन के तौर पर लैंडस्लाइड होने से 2 घंटे पूर्व तिनगढ़ गांव के 50 घरों को खाली करवाकर राजकीय इंटर कॉलेज बिनकखाल में कराया था सिफ्ट।
प्रशासन और ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ी अनहोनी से टली।
अन्यथा हो सकती थी बड़ी घटना।
देर रात को तिनगढ़ गांव के समीप तोली गांव लैंडस्लाइड के चलते मां-बेटी हुई थी दफन।
घनसाली के पूरे बूढ़ाकेदार क्षेत्रभर में आपदा ने बरपाया अपना कहर।