जन कल्याण हॉस्पिटल रुद्रप्रयाग में मिल रही है बेहतरीन सुविधा

जन कल्याण हॉस्पिटल रुद्रप्रयाग में मिल रही है बेहतरीन सुविधा
बीमार व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं सहित अब तक लाखो मरीजों का हो चुका है इलाज
विशेष खबर – हरीश चन्द्र ऊखीमठ
खबर है रुद्रप्रयाग जिले से जहा डाक्टर संजय बगवाडी एम बी एस पी जी डी एस द्वारा अपना जन कल्याण हॉस्पिटल खोला है आपको बता दे कि इस हॉस्पिटल में अब तक लाखों मरीजों को अच्छी सुविधा दी जा रही जिसमें गर्भवती महिलायें हो या अन्य प्रकार के मरीज हो बता दे कि जन कल्याण हॉस्पिटल के डाक्टर संजय बगवाडी एम बी बी एस व पी जी डी एस द्वारा स्वयं विभिन्न प्रकार के बीमार मरीजों अच्छी तरह से जांच की जाती है और उस जांच के मुताबिक बीमार मरीजों को दवा दी जाती है।
विशेष बात तो यह है कि डाक्टर संजय बगवाडी द्वारा जन कल्याण हॉस्पिटल में रुद्रप्रयाग जिले के विभिन्न क्षेत्रो की गर्भवती महिलाओ का अच्छे तरह से अल्ट्रासाउंड किया जाता है जिससे गर्भवती महिलाओ के चहरे पर खुशी नजर आती है यही नही बल्कि जो भी बीमार मरीज अपनी बीमारी को लेकर जन कल्याण हॉस्पिटल रुद्रप्रयाग में जाता है तो डाक्टर संजय बगवाडी द्वारा उनका अच्छा इलाज किया जाता है अगर डाक्टर संजय बगवाडी बात करे तो व एक डाक्टर के साथ गरीबो के मसीहा भी है इसके साथ व सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में भी लगातार काम करते है बता दे कि डाक्टर संजय बगवाडी ऊखीमठ ब्लॉक के ग्राम ल्वाणी के मूल निवासी है और जब भी उनके क्षेत्र में धार्मिक सास्कृतिक या क्रिकेट मैच सम्बंधित कार्य होते है तो वहा अपनी भूमिका निभाने के साथ आर्थिकी रूप से क्षेत्र में सहायता करते है व एक सरल सौम्य स्वभाव के व्यक्ति है
देखिये क्या है जन कल्याण हॉस्पिटल में बीमार मरीजों के लिए सुविधायें
एक्स रे,ई सी जी,ऑक्सीजन,नेवुलाइजेशन
अल्ट्रासाउंड
खून की जांच
इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध है इमरजेंसी की सुविधा
बता दे कि रविवार को जन कल्याण हॉस्पिटल 2 बजे बाद ओ पी डी बन्द रहता है लेकिन इमरजेशी मरीजों के लिये प्राथमिकता दी जाती है अंत में जन कल्याण हॉस्पिटल न्यू बस अड्डा रूद्रप्रयाग में स्थित है जिनका संपर्क नंबर 8936987765. 01364 – 233107 है इसके साथ जनकल्याण हॉस्पिटल रुद्रप्रयाग में आपातकालीन सुविधा उपलब्ध हैं

