महाविद्यालय जयहरीखाल के पीटीए का गठन, अजय शंकर ढौंडियाल चुने गए अध्यक्ष

खबर शेयर करें -

*महाविद्यालय जयहरीखाल के पीटीए का गठन, अजय शंकर ढौंडियाल चुने गए अध्यक्ष*

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। भक्त दर्शन राजकीय।महाविद्यालय जयहरीखाल में शिक्षक व अभिभावकों की बैठक में सर्वसम्मति से पीटीए का गठन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा नवगठित कार्यकारिणी से महाविद्यालय के विकास में सहयोग देने की अपील की गई।
सोमवार को महाविद्यालय सभागार में आयोजित बैठक में प्राचार्य प्रो. डॉ. लवनी आर राजवंशी द्वारा महाविद्यालय के शैक्षिक व अवस्थापना विकास पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। प्राचार्य राजवंशी ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल बेहतरीन शैक्षणिक माहौल के साथ हर प्रकार से छात्र हित के लिए वचनबद्ध है।

नैक समन्वयक डॉ. राकेश कुमार द्विवेदी ने आगामी नैक अनुश्रवण में अभिभावक प्राध्यापक संघ भूमिका को स्पष्ट किया। बैठक में आगामी सत्र 2024 -25 के लिए पीटीए कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमें अजय शंकर ढौंडियाल अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष, प्रकाश मोहन असवाल सह सचिव व प्रदीप सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में पीटीए अध्यक्ष अजय शंकर ढौंडियाल ने नवगठित कार्यकारिणी की प्राथमिकताओं को महाविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखा।

प्राचार्य राजवंशी द्वारा नवगठित अभिभावक शिक्षक संघ कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं देकर महाविद्यालय के विकास में पूर्ण सहयोग देने के लिए अनुरोध किया।
बैठक का संचालन डॉ. उमेश कुमार ध्यानी ने किया। बैठक में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, उपाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles