राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ गणेश उपाध्याय का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य अवधेश कुमार गिरि


78वें स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम व रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डॉ गणेश उपाध्याय पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि हमारे इस देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अपनी प्राणो की आहुति देकर इस देश को स्वतंत्र करने में अपना जो अहम योगदान दिया था। महान स्वतंत्रता सेनानी का भी सपना था ,हमारा देश आगे बड़े इसके लिए सब लोगों व छात्र छात्राओं को अपनी दायित्व का निर्वाह करते हुये पुरे योगदान से ही देश आगे बढ़ पाएगा ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अवधेश कुमार गिरि जी, अरविंद देवी अभिवाहक संघ अध्यक्ष ,मीना देवी एसएमसी अध्यक्ष ,पूर्व प्रधानाचार्य कार्की जी बलराम सिंह, डा कार्तिक, संजय कुमार ,बंटी खुराना ,अमित मदान ,गोपाल, महिपाल बोरा अरविंद मिश्रा सहित सेकडो छात्र, छात्राएं सहित लोग उपस्थित थे।



