प्रधान मंत्री मोदी ने परियोजनाओं को मजूरी देकर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने का काम किया है- चौधरी
प्रधान मंत्री मोदी ने परियोजनाओं को मजूरी देकर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने का काम किया है- चौधरी
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय में प्रदेश महामंत्री एवं सेवा पखवाड़ा के प्रदेश संयोजक खिलेंद्र चौधरी ने पत्रकार वार्ता कर नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में प्रथम सौ दिन में किए गए लगभग 15 लाख करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया। चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्ष्य आधारित सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में 3 लाख करोड़ की सड़क, रेल, बंदरगाह और हवाई मार्गों पर केंद्रित परियोजनाओं को मंजूरी देकर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से महाराष्ट्र वधावन में 76200 करोड़ की लागत से वधावन मेगा पोर्ट को मंजूरी प्रदान की गई है, जो दुनिया के शीर्ष बंदरगाहों में शुमार होगा। लद्दाख को हिमाचल प्रदेश से जोड़ने वाली शिन खुन ला सुरंग की आधारशिला रखकर 8 नई रेलवे लाइन परियोजनाओं की मंजूरी दी गई। वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास को मंजूरी देने के साथ साथ पश्चिमी बंगाल में बागडोगरा और विहार में बिटहा में नए सिविल एनक्लेव को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा बैंगलोर मेट्रो के फेज 3 के विस्तार को मंजूरी दी गई है।
चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दुगनी करने की दिशा में प्रयासरत है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करते हुए 9.3 करोड़ किसानों को 20000 करोड़ रुपए वितरित किए गए। देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए 2 लाख करोड़ के पीएम पैकेज की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व के मानचित्र में शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ है।
पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री दीपक मेहरा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी चंदन बिष्ट, नवीन भट्ट आदि मौजूद थे।