प्रभारी मीडिया सेंटर गिरिजा शंकर जोशी को जय माँ बगलामुखी पुस्तक सप्रेम भेंट

खबर शेयर करें -

प्रभारी मीडिया सेंटर गिरिजा शंकर जोशी को जय माँ बगलामुखी पुस्तक सप्रेम भेंट

पुस्तक को प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर श्री जोशी ने जताया लेखक का का आभार

धार्मिक पर्यटन एवं तीर्थाटन को बढ़ावा देने के प्रयास को बताया सराहनीय

जिला सूचनाधिकारी सहित मीडिया जगत से जुड़े तमाम पत्रकार रहे पावन पल के शाक्षी

हल्द्वानी। प्रभारी मीडिया सेंटर गिरिजा शंकर जोशी को आज जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक सप्रेम भेंट की गयी।

सनातन संस्कृति की दस महाविद्याओं में से आठवीं प्रमुख महाविद्या, माता बगलामुखी की अलौकिक शक्तियों पर केन्द्रित पुस्तक को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हुए श्री जोशी ने पुस्तक के लेखक एवं प्रकाशक का आभार जताया । श्री जोशी ने कहा कि सनातन की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक धरोहरों को पुस्तक के माध्यम से देश- दुनियां के सामने लाना अत्यन्त ही पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड को केन्द्र में रखकर लिखी गई यह पुस्तक यहाँ के तीर्थाटन एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में वास्तव में बड़ी महत्वपूर्ण सिद्ध होगी । उन्होंने लेखक श्री रमाकान्त पन्त तथा समस्त टीम के इस सार्थक प्रयास को अत्यधिक सराहनीय बताया ।

यहाँ बता दें कि प्रतिभा के धनी गिरिजा शंकर जोशी मानवीय गुणों की अद्भूत मिशाल सरलता व सादगी के धनी व्यक्ति है पत्रकारों के साथ बेहतर सामजस्य व उनके हितों के लिए सदैव प्रयत्नशील रहनें के कारण वे सदैव लोकप्रिय रहे है आज यहाँ मीडिया सेंटर हल्द्वानी में श्री जोशी ने बातचीत करते हुए देवभूमि के प्रति अपनी भावनात्मक जुड़ाव को लेकर अनेक अनुभव साझा किये ।

इस दौरान पत्रकार रमाकान्त पन्त द्वारा पत्रकार साथियों के साथ श्री जोशी को जय माँ बगलामुखी पुस्तक भेंट की गयी और इस पावन पल की शाक्षी जिला सूचनाधिकारी ज्योति सुन्दरियाल भी रही
इस अवसर पर गीतेश त्रिपाठी चंदन बिष्ट, दिनेश पाण्डे भूपेंद्र रावत, शैलेन्द्र नेगी जीवनराज, विनोद यादव, आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles