जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी, निकाय कल से होगी चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू

खबर शेयर करें -

जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी, निकाय कल से होगी चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू

◆ प्रातः10 बजे से सांय 05 बजे तक होगा नामांकन

पौड़ी(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। जिला प्रशासन ने नगर निकाय चुनाव के सफल संचालन हेतु अपनी समस्त तैयारियां पूरी कर ली है। राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। आज जनपद के समस्त नगर निकायों में एक भी नामांकन पत्र नहीं बिका।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक सुविधाओं व नियमों का पालन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सभी नामांकन कक्षों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम श्रीनगर का तहसील श्रीनगर, नगर निगम कोटद्वार का तहसील कोटद्वार, नगर पालिका पौड़ी का तहसील पौड़ी, नगर पालिका दुगड्डा का तहसील कोटद्वार में नामांकन कक्ष स्थापित किया गया है।

जबकि नगर पंचायत सतपुली का सतपुली तहसील, नगर पंचायत थलीसैंण का थलीसैंण तहसील व नगर पंचायत जौंक का राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला में नामांकन कक्ष स्थापित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर से आगामी 01 जनवरी तक, नामांकन पत्रों की वापसी 02 जनवरी को तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटन 03 जनवरी को किया जाएगा। जबकि आगामी 23 जनवरी को मतदान व 25 जनवरी को मतगणना होगी।

Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles