अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने से गर्भवती महिलाओं एवं आशाकार्यकर्तीयों की हो रहीं है फजीहत
अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने से गर्भवती महिलाओं एवं आशाकार्यकर्तीयों की हो रहीं है फजीहत।
सीएमओ ने एम्बुलेंस के जरिए महिलाओं का चंपावत जिला चिकित्सा में अल्ट्रासाउंड कराने कि गई है व्यवस्था।
लोहाघाट। उप जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने से यहां गर्भवती महिलाओं व आशाकार्यकर्तीयों की किफी फजीहत हो रही है। उप जिला चिकित्सालय में दूर दराज क्षेत्रों से आशाकार्यकर्तीयों द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्ररीक्षण के लिए लाया जा रहा है। उन्हें यहां आने पर मशीन खराब होने की जानकारी मिल रही है। तब उनके सामने विकट समस्या पैदा हो रही है कि आखिर उन्हें कहां ले जाए। चंपावत जिला अस्पताल में वैसे इतनी भीड़ रहती है कि वहां नंबर ही नहीं लगता है। प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते हैं रेडियोलांजिस्टि होने के बावजूद सप्ताह में मात्र तीन दिन ही अल्ट्रासाउंड किए जाते हैं।
इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ सोनाली मंडल का कहना है कि हाल ही में आई अल्ट्रासाउंड मशीन में एकाएक खराबी आने पर कंपनी से संपर्क किया गया है। कंपनी ने खराब हुआ कार्ड मंगाया है तथा रविवार तक मैकेनिक यहां पहुंच जाएगा। उधर सीएमओ डॉ देवेश चौहान के अनुसार अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने से गर्भवती महिलाओं को हो रही दिक्कतों को देखते हुए विभाग द्वारा उप जिला चिकित्सालय में एंबुलेंस रखी गई है जो महिलाओं का जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड करने के बाद उन्हें वापस वहां पहुंचाएगी।