पूजा तुलेड़ा हल्द्वानी की नई बीएसए धीरज सिंह का स्थानांतरण उधम सिंह नगर निवर्तमान एवं नवनियुक्त कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारियों का सम्मान करते कृषक नरेंद्र सिंह मेहरा प्रधान टाइम्स ब्यूरो हल्द्वानी। कृषि विभाग में हुए फेर बदल के तहत कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी हल्द्वानी धीरज सिंह का स्थानांतरण मृदा परीक्षण प्रयोगशाला रुद्रपुर उधम सिंह हो गया है। उनका स्थान पिथौरागढ़ से स्थानांतरित होकर आई पूजा तुलेड़ा ने ग्रहण कर लिया। इसी क्रम में आज कृषि एवं भूमि संरक्षण कार्यालय मंगलपड़ाव हल्द्वानी में धीरज सिंह को विभागीय विदाई दी गई साथ ही पिथौरागढ़ की बीएसए पूजा तुलेड़ा ने उनसे हल्द्वानी की बीएसए का चार्ज लिया। विदाई सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्य जिला कृषि अधिकारी डॉ विकेश कुमार सिंह यादव ने विभाग की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह एवं शाँल ओड़ाकर सम्मानित करते हुए उनके 5 वर्षीय कार्यकाल की सराहना की तथा उन्हें एक ईमानदार अधिकारी बताया। इस अवसर पर भीमताल की बीएसए रितु कुकरेती जुयाल, सहायक कृषि अधिकारी डीएस रैकुनी, दीप्ति मेहरा,अफरोज अहमद, एसपी सिंह कोटाबाग, संजीव सिंह, प्रगतिशील कृषक नरेंद्र सिंह मेहरा, किसान उद्यमी मोहन लोशाली, मा.ट्रे.अनिल पांडे, अमित सिंह सहित कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। नरेंद्र सिंह मेहरा ने निवर्तमान बीएसए धीरज सिंह को विदाई देते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की तथा नव नियुक्त बीएसज पूजा तुलेड़ा से विकासखंड को नई दिशा देने की आकांक्षाओं के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की। निवर्तमान एवं नवनियुक्त कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारियों का सम्मान करते कृषक नरेंद्र सिंह मेहरा

खबर शेयर करें -

ūपूजाý तुलेड़ा हल्द्वानी की नई बीएसए धीरज सिंह का स्थानांतरण उधम सिंह नगर

निवर्तमान एवं नवनियुक्त कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारियों का सम्मान करते कृषक नरेंद्र सिंह मेहरा

हल्द्वानी। कृषि विभाग में हुए फेर बदल के तहत कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी हल्द्वानी धीरज सिंह का स्थानांतरण मृदा परीक्षण प्रयोगशाला रुद्रपुर उधम सिंह हो गया है। उनका स्थान पिथौरागढ़ से स्थानांतरित होकर आई पूजा तुलेड़ा ने ग्रहण कर लिया।

इसी क्रम में आज कृषि एवं भूमि संरक्षण कार्यालय मंगलपड़ाव हल्द्वानी में धीरज सिंह को विभागीय विदाई दी गई साथ ही पिथौरागढ़ की बीएसए पूजा तुलेड़ा ने उनसे हल्द्वानी की बीएसए का चार्ज लिया।

विदाई सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्य जिला कृषि अधिकारी डॉ विकेश कुमार सिंह यादव ने विभाग की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह एवं शाँल ओड़ाकर सम्मानित करते हुए उनके 5 वर्षीय कार्यकाल की सराहना की तथा उन्हें एक ईमानदार अधिकारी बताया।

इस अवसर पर भीमताल की बीएसए रितु कुकरेती जुयाल, सहायक कृषि अधिकारी डीएस रैकुनी, दीप्ति मेहरा,अफरोज अहमद, एसपी सिंह कोटाबाग, संजीव सिंह, प्रगतिशील कृषक नरेंद्र सिंह मेहरा, किसान उद्यमी मोहन लोशाली, मा.ट्रे.अनिल पांडे, अमित सिंह सहित कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

नरेंद्र सिंह मेहरा ने निवर्तमान बीएसए धीरज सिंह को विदाई देते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की तथा नव नियुक्त बीएसज पूजा तुलेड़ा से विकासखंड को नई दिशा देने की आकांक्षाओं के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles