पुलिस ने कानूनी पाठशाला में छात्र छात्राओं को साईबर सुरक्षा का पढ़ाया पाठ

खबर शेयर करें -

पुलिस ने कानूनी पाठशाला में छात्र छात्राओं को साईबर सुरक्षा का पढ़ाया पाठ

 मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहकर अपना भविष्य संवारे: थानाध्यक्ष

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटडीसैण में पुलिस द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को लेगिंग अपराधो से बचाव, डिजिटल अरेस्ट व साइबर सुरक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया।

शुक्रवार को थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष कुमार पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्रांतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटडीसैण में कानूनी पाठशाला का आयोजन किया। उन्होने विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया कि आज नौनिहालों को साइबर सुरक्षा के विषय में जागरूक होने की नितांत आवश्यकता है तथा जागरूकता व सतर्कता से ही वह साइबर अपराधियों क्के झांसे में आने से बच सकते हैं। उन्होने साइबर हेल्पलाइन 1930 व डायल 112 के बारे में विस्तार से बताया।
थानाध्यक्ष पैथवाल ने मौजूद छात्र छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहकर अपने सुनहरे भविष्य के लक्ष्य पर ध्यान देकर अपने विद्यालय, परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष पैथवाल ने विद्यालय के शिक्षकों को साइबर सुरक्षा जागरूकता पुस्तिका भेंट कर कहा कि उक्त पुस्तिका से भी समय समय पर छात्र छात्राओं को जागरूक किया जाए। पुलिस द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को भी जागरूकता पंपलेट वितरित कर बताया गया कि उक्त पंपलेट को अपने गांव के पंचायत भवन, बारात घर में चिपकाएं व व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जन जागरूकता हेतु प्रचारित करें। जिससे साइबर अपराध, बच्चो में लेगिंग तथा महिला अपराध पर प्रभावी अंकुश लग सके।

विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रोशनजहां द्वारा कानूनी पाठशाला को प्रासंगिक बताते हुए थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल सहित पूरी टीम का आभार जताया गया।
कानूनी पाठशाला का संचालन डा. अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने किया। इस अवसर पर जयन्ती सुंद्रियाल, गीतांजलि पाण्डेय, रेखा ज्याला, दीपा नेगी, अजयपाल गुसाईं सहित आरक्षी भीष्म देव, देवेश व अंशुल आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles