नो पार्किंग जोन में पुलिस की सख्त कार्यवाही, जैमर लगा, क्रेन से उठाए कई वाहन


नो पार्किंग जोन में सख्त कार्यवाही
नैनीताल पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
रिक्शा स्टैंड मल्लीताल के पास, भवाली में भी नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ी करने पर जैमर लगाया गया एवं क्रेन से उठाकर 34 चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई है।
यह कदम मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति को रोकने और आवागमन को सुविधाजनक बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही प्रयोग करें, अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।



