पोकलेन से मार्ग बाधित कर, पिस्टल से गोली दागने के आरोपी पुलिस ने भेजे जेल

खबर शेयर करें -

पोकलेन से मार्ग बाधित कर, पिस्टल से गोली दागने के आरोपी पुलिस ने भेजे जेल

◆ लाइसेंसी पिस्टल समेत चार कारतूस हुए बरामद

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित कर हवाई फायर करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से एक पिस्टल व चार कारतूस पुलिस ने बरामद हुए हैं। पुलिस गिरफ्त में आए दोनो युवक उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

कोतवाली पुलिस को मंगलवार तड़के साढे चार बजे डायल 112 द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्तियों द्वारा कोटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर पांचवे मील के समीप पोकलैण्ड मशीन से पत्थर सड़क पर गिरा कर मार्ग बाधित किया गया है। जिस कारण दोनों तरफ वाहनों का आवागमन ठप्प हो गया है तथा उक्त ब्यक्तियों द्वारा हवाई फायर भी किया गया है।

सूचना मिलने पर कोटद्वार व दुगड़ा से पहुंची पुलिस टीमों ने मौके से अक्षय कुमार पुत्र ओमबीर सिंह निवासी प्रेमपुरी मुजफ्फरनगर (उप्र) व तरुण कुमार पुत्र लाल श्याम यादव निवासी ग्राम पतलोई सिरखेड़ा मथुरा (उप्र) को गिरफ्त में लेकर उनके पास से एक लाइसेंसी पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए। पुलिस टीम द्वारा जाम में फंसे लोगों से पूछताछ, साक्ष्य संकलन व विडियो देखने के पश्चात इस घटना की पुष्टि की गई। पुलिस गिरफ्त में आए दोनो ब्यक्ति सड़क कार्य के ठेकेदार बताए जा रहे हैं।

पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109/ 45/ 126(2), 3/7 सीएलए एक्ट व 26/30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के पश्चात दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles