पुलिस ने चलाया अभियान, गोष्ठी में ग्रामीणों को किया जागरूक


पुलिस ने चलाया अभियान, गोष्ठी में ग्रामीणों को किया जागरूक
कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। रिखणीखाल पुलिस ने जनजागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी के माध्यम से साइबर अपराध, महिला सुरक्षा व लैंगिग अपराधों की रोकथाम के लिए ग्राम सुरक्षा समिति, महिला मंगल दलों व ग्रामीणों को जागरूक किया।
थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोटनाली में आयोजित गोष्ठी में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा उपस्थितजनों को साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट, महिला सुरक्षा, बच्चों को लैंगिंग अपराधो से बचाव तथा गुड टच, बेड टच के संबंध में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी देकर जनजागरूक किया।
थानाध्यक्ष पैथवाल ने बताया कि आज इंटरनेट और तकनीकी युग में भोले भाले ग्रामीणों को साइबर अपराधी आसानी से डिजिटल अरेस्ट और साइबर अपराध के जाल में फंसा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपने मोबाइल फोन के पिन नंबर व ओटीपी को किसी अनजान व्यक्ति को कतई शेयर न करें व अनचाहे इंटरनेट लिंक पर क्लिक न करें। पैथवाल ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर 1930, 1090 व 112 पर तत्काल संपर्क करें।
गोष्ठी में पुलिस द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को जागरूकता से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि इन पंपलेट को गांव के पंचायत भवन व बारात घर में चिपकाकर तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
गोष्ठी में ग्राम प्रहरी अनिता देवी, लक्ष्मी बलोदी, निर्मला बलोदी, महेश चंद्र कोटनाला, शांति भूषण, मुख्य आरक्षी सुरजीत, आरक्षी कपूर,अंशुल व हरेंद्र रावत उपस्थित थे।




