पुलिस ने अपराधों से सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक

खबर शेयर करें -

*पुलिस ने अपराधों से सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक*

◆ थाना रिखणीखाल पुलिस क्षेत्र में चला रही जन जागरूकता अभियान

कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चन्द)। थाना रिखणीखाल थाना पुलिस द्वारा स्थानीय ब्यवसायिक वाहन चालकों के साथ जागरूकता पाठशाला आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा ब्यवसायिक वाहनों में पोस्टर चस्पा कर आमजनमानस के अलावा वाहन चालकों को जागरूक किया गया।

शनिवार को थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष कुमार पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रिखणीखाल क्षेत्र में समस्त ब्यवसायिक वाहनों पर पोस्टर चिपका कर जनमानस को महिला सुरक्षा, बच्चो को लैंगिंग अपराधो से बचाव व साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।
प्रभारी अपर उप निरीक्षक संजय असवाल द्वारा स्थानीय जीप टैक्सी के चालकों के साथ यातायात जागरूकता पाठशाला आयोजित की गई। पाठशाला में पुलिस द्वारा चालकों को ओवर लोडिंग, तीव्र गति तथा शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील करते हुए यातायात नियमों से रूबरू कराया गया।

थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष कुमार पैथवाल ने बताया कि आज इंटरनेट तकनीकी के युग में भोले भाले ग्रामीण आसानी से साइबर अपराधियों के जाल में फंस जाते हैं। थानाध्यक्ष पैथवाल ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपने मोबाइल फोन व बैंक खाते की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को शेयर न करें व अनचाहे इंटरनेट लिंक पर क्लिक न करें।
आयोजित जागरूकता पाठशाला में अपर उप निरीक्षक संजय असवाल, आरक्षी भीष्म देव, हरेंद्र, अर्जुन व प्रवीण मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles