मित्र पुलिस: शहीद के परिजनों से मिले थानाध्यक्ष पैथवाल, पूछी कुशलक्षेम

खबर शेयर करें -

मित्र पुलिस: शहीद के परिजनों से मिले थानाध्यक्ष पैथवाल, पूछी कुशलक्षेम

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)।थानाध्यक्ष रिखणीखाल ने क्षेत्रांतर्गत ग्राम कर्तिया (नोदानू) निवासी शहीद हवलदार कमल सिंह के पैतृक निवास में जाकर उनके परिजनों से दुःख को साझा करते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछी।

आज शनिवार को थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल ने अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ ग्राम कर्तिया (नोदानु) पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद हवलदार कमल सिंह के पैतृक निवास में पहुंचकर शहीद की माता, दादी व चाचा से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों से बात कर उनके दुःख को साझा किया।
मुलाकात में थानाध्यक्ष पैथवाल ने शहीद के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि किसी भी विभाग से संबंधित कार्य में उन्हें कोई समस्या आती तो वह उन्हें सूचित करें ताकि वह संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर उनकी समस्या को पूरा करने का प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि विकास खंड रिखणीखाल के कर्तिया (नोदानु) निवासी कमल सिंह गढ़वाल राइफल्स में हवलदार पद पर तैनात थे। इस वर्ष 9 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कठुवा में एक आतंकी हमले के दौरान वह शहीद हो गए थे। थानाध्यक्ष पैथवाल ने पुलिस चौकी रथुवाढाब में तैनात अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को भी समय समय पर शहीद के परिजनों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानने के निर्देश दिए हैं।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles