*25 ग्राम स्मैक के साथ, दो नशा तस्कर लगे पुलिस के हाथ*

खबर शेयर करें -

*25 ग्राम स्मैक के साथ, दो नशा तस्कर लगे पुलिस के हाथ*

कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चन्द)। पुलिस व सीआईयू की टीम ने चैकिंग के दौरान दो नशा तस्करों के कब्जे से 25 ग्राम स्मैक बरामद कर उन्हें एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत छह लाख रुपये आंकी गयी है।

कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार व प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस व सीआईयू की टीम ने चेकिंग के दौरान बीईएल रोड़ के पास से 14 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर बंटी चंद्रा पुत्र सोनू चंद्रा निवासी झूला बस्ती कोटद्वार तथा दिल्ली फॉर्म कौड़िया कैम्प कोटद्वार से 11 ग्राम स्मैक के साथ एक और नशा तस्कर यश भारद्वाज निवासी रमेश नगर नजीबाबाद रोड को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त बंटी चंद्रा के विरूद्ध धारा 8/21/60 व अभियुक्त यश भारद्वाज पुत्र अमित भारद्वाज के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया है।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त बंटी चन्द्रा एक शातिर नशा तस्कर है। इसके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार, प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक पंकज कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक विनोद कुमार चपराना, अपर उपनिरीक्षक एहसान अली, मुख्य आरक्षी हेमंत कुमार, संतोष कुमार, शशिकांत, आरक्षी पवनीश कवि, राहुल सिंह व हरीश सिंह शामिल थे।

Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles