ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुलिस कप्तान ने उठाया सख्त रुख।
ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुलिस कप्तान ने उठाया सख्त रुख।
एक आरक्षी को किया निलंबित तथा एएसआई के विरुद्ध जांच का दिया आदेश।
चम्पावत। बीते दिनों आपदा की चपेट में आए चमपू- टनकपुर राजमार्ग की खतरनाक स्थिति को देखते हुए वाहनों की आवाजाही का समय निर्धारित किया गया था। जिसके लिए बनलेख में बैरीयर लगाकर वह बकायदा पुलिस आरक्षी तैनात किया गया था।
इस दौरान आरक्षी द्वारा बगैर पुर्वानुमती वाहनों को छोड़ने पर उसे निलंबित करने के साथ दो अन्यों के विरुद्ध प्रारंभिक जांच करने के आदेश दिए हैं। एसपी अजय गणपति का कहना है कि पुलिस कार्य में इस प्रकार की लापरवाही को बर्दास्त नही किया जा सकता। इस करवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
फोटो – पुलिस अधीक्षक अजय गणपति