पिथौरागढ़: जिलाधिकारी ने विकास खण्ड मुनस्यारी में सेवा पर्व स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

पिथौरागढ़: जिलाधिकारी ने विकास खण्ड मुनस्यारी में सेवा पर्व स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती (02 अक्टूबर 2025) तक सेवा पर्व पखवाड़ा जनपद में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विकास खण्ड मुनस्यारी में “सेवा पर्व पखवाड़ा” एवं “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने विकास खण्ड सभागार में दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा आम जनता की समस्याएँ धैर्यपूर्वक सुनीं।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सेवा पर्व पखवाड़ा कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनपद चौमुखी विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर अग्रसर है। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “जनता के बीच कार्य करने का अवसर एक विश्वास है, जिसे ईमानदारी और पारदर्शिता से निभाना चाहिए।”
जिलाधिकारी ने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना का सबसे अधिक लाभ सीमांत क्षेत्रों को होने जा रहा है।
स्वास्थ्य शिविर में लगभग 2300 लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल 737 लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। 115 लोगों का अल्ट्रासाउंड,जिसमें 22आयुष्मान कार्ड बनाए, मरीजों की स्वास्थ्य जांच की तथा 77 लोगों का एक्सरे किया गया। साथ ही लोगों की ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित कीं।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मुनस्यारी श्रीमती खुशबू पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रशांत कौशिक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मुनस्यारी डा गौरव कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

