राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वाला डेंजर जोन से वाहनों की आवाजाही सामान्य होने से लोगों को मिली बहुत बड़ी राहत
राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वाला डेंजर जोन से वाहनों की आवाजाही सामान्य होने से लोगों को मिली बहुत बड़ी राहत।
कमिश्नर दीपक रावत ने आला अफसरों के साथ किया स्थल का निरीक्षण तथा अधिकारियों से किया विचार विमर्श।
चंपावत। स्वाला डेंजर जोन से हल्के तथा बड़े वाहनों की आवाजाही सामान्य होने से लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है। श्री रावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं टीएचडीसी के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देशन दिया। आयुक्त का कहना था कि टनकपुर- पिथौरागढ़ हाईवे पूर्व से ही संवेदनशील रहा है। इस बीच हुई वर्षा के कारण स्वाला में स्थिति और नाजुक हो गई है, जिसके लिए सड़क के उपर व नीचे ट्रीटमेंट के कार्य किए जाएंगे,जिससे मलबे को रोका जा सके ।
जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने आयुक्त कुमाऊं को स्थल की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जल रिसाव के कारण बार-बार मलवा गिरने से सड़क अवरुद्ध होती गई। राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियंता दयानंद ने अवगत कराया कि उक्त स्थल पर स्थाई रूप से ट्रीटमेंट किया जाएगा, स्वाला जिसके लिए मशीनें पहाड़ी।के टॉप तक पहुंचाई जाएंगी। कंसल्टेंट्स कंपनी टीएचडीसी से आए अपर महाप्रबंधक सिविल नीरज अग्रवाल द्वारा एनएच 09 स्वाला के स्थाई समाधान हेतु बनाई गई योजनाओं से अवगत कराया।
मंडलायुक्त ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था देना है । लो नि वि के मुख्य अभियंता राजेंद्र सिंह,मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एस ई विकास श्रीवास्तव, एस ई राष्ट्रीय राजमार्ग अनिल पांगती, एसडीएम सौरभ असवाल, सी ओ वंदना वर्मा समेत तमाम अधिकारी उपस्थित थे।