चंपावत टनकपुर राजमार्ग 27 सितंबर को भी दिनभर वाहनों के आने जाने के लिए बंद रहेगा

खबर शेयर करें -

स्वाला डेंजर जोन में अब कच्ची जमीन को पक्का करने के लिए लगाई जा रही है एंकर रांड।

शुक्रवार को दिन में राजमार्ग खोलने की संभावना बता रहे हैं अधिकारी।

चंपावत। चंपावत – टनकपुर राजमार्ग स्वाला डेंजर डेंजर जॉन में हटाने का कार्य लगातार जारी है। जितना मलवा हटाया जा रहा है उससे कहीं अधिक ऊपर से बोल्डर पत्थर व मलवा गिर रहा है। जिससे मशीनों व ऑपरेटरों के लिए भारी खतरा भी बना हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता अनील पांगती सड़क खुलवाने के लिए साइड में ही डेरा डाले हुए हैं। उनके द्वारा लगातार कार्य में तेजी लाई जा रही है। अब कच्ची जमीन को पक्का करने के लिए एंकर रांड लगाई जा रही है जिससे कार्य करने में आसानी हो सके।

इधर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने आज एनएच के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर राजमार्ग को जल्द यातायात योग्य बनाने के लिए विचार विमर्श किया। उनका कहना था कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता यातायात को सामान्य बनाना है जिससे जिले के लोगों के साथ पिथौरागढ़ जिले के लोगों को भी राहत मिल सके। बैठक में डेंजर जोन की खतरनाक संवेदनशील स्थिति को देखते हुए भविष्य के लिए अन्य विकल्पों पर भी मंथन चल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रयास किया जाए की सड़क में मलवा हटाने के साथ वाहनों की भी आवाजाही जारी रखी जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके ।

राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता आशुतोष के अनुसार उक्त डेंजर जोन में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 27 सितंबर को दिन में सड़क में वाहनों की आवाजाही शुरू की जा सकेगी। कार्यस्थल में खतरनाक परिस्थितियों के बीच कार्य किया जा रहा है। इधर सीमांत एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़क के लंबे समय से बंद रहने के कारण लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। आवश्यक वस्तुओं का अभाव हो गया है। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। तथा लोग कब सड़क खुलेगी इसकी इंतजारी कर रहे।च

चंपावत टनकपुर राजमार्ग 27 सितंबर को भी दिनभर वाहनों के आने जाने के लिए बंद रहेगा यह निर्णय देर शाम दिया गया ह

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles