पौड़ी: सतपुली मासूम को झपट ले गया गुलदार, परिजनों को जंगल में मिला आधा शव

खबर शेयर करें -

सतपुली में मासूम को झपट ले गया गया गुलदार,
परिवार को जंगल में मिला आधा शव

पौड़ी(सतपुली)। नगर पंचायत सतपुली के मल्ली सतपुली के पास में एक मासूम बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया। बच्चा रात में घर के आंगन में खेल रहा था। शुक्रवार रात 8 बजे जब परिजनों को बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश शुरू की। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ व पुलिस टीम द्वारा रात 1 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अंधेरा तथा दुर्गम रास्ता होने के चलते बच्चे का कहीं पता नहीं चला सका। शनिवार सुबह 7 बजे संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया। जिसमें सड़क से 1 किलोमीटर दूर बच्चे का आधा खाया हुआ शव मिला। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक कोटद्वार-गुमखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य कर रहे नेपाली मजदूर का तीन वर्षीय बच्चा विवेक ठाकुर को गुलदार उठाकर ले गया। मौके पर डीएफओ आकाश गंगवार लैंसडाउन वन प्रभाग, नगर पंचायत अध्यक्ष सतपुली जितेंद्र चौहान सभासद वार्ड नंबर 4 रिंकी रावत, पूर्व सभासद आरती पवार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता सतपुली पुष्पेंद्र राणा मौजूद रहे।

इस दौरान ग्रामीणों ने नरभक्षी गुलदार घोषित करने एवं पिंजरा लगाने की मांग की। नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने कहा कि परिवार को आर्थिक मुआवजा शीघ्र दिया जाए। तीन स्थानों पर पिंजरे लगाए जाए। और बाघ को नरभक्षी घोषित किया जाए। मौके पर डीएफओ आकाश गंगवार लैंसडाउन, एस आई दिनेश कुमार, एसआई सोहनलाल, एसआई रियाज अहमद, एसडीओ रजत कपिल, रेंजर राकेश चंद्र, सड़क के ठेकेदार विनय सिंह भदोरिया ने जानकारी देते बताया कि तीन दिन पहले ही यह परिवार काम के लिए आया था। घटना के कारण क्षेत्र का काम पूर्णतया बंद हो गया है। इस अवसर पर सतपुली बाजार में भी दहशत का माहौल है। पूर्व में भी सतपुली बाजार के आसपास गुलदार को कई बार देखा गया। वंही इस अवसर पर सर्च अभियान में लगे स्थानीय निवासी कल्याण सिंह रावत को सामाजिक कार्यकर्ता सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने पुरस्कृत करने की भी मांग उठाई

डीएफओ आकाश गंगवार ने कहा कि कैमरे तथा पिंजरे लगाकर पहले चिन्हित किया जाएगा। आगे की कार्रवाई की जाएगी की बाघ है या गुलदार। ग्रामीणों ने क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने की भी मांग की। इस दौरान सभासद अमित रावत, चंद्र मोहन सिंह रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय रावत, संजय कुकरेती, गजेंद्र रावत, धन सिंह नेगी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles