अलकनंदा नदी में कूदे व्यक्ति और उसकी 4 साल की छोटी बच्ची के लिए देवदूत बनी पौड़ी पुलिस

खबर शेयर करें -

अलकनंदा नदी में कूदे व्यक्ति और उसकी 4 साल की छोटी बच्ची के लिए देवदूत बनी पौड़ी पुलिस

श्रीनगर(पौड़ी गढ़वाल)। 1 नवंबर 2024 की रात्रि को थाना श्रीनगर पर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति श्रीनगर में स्थित नैथाना झूला पुल पर लटका हुआ है और उसके साथ एक छोटी तीन से चार साल की बच्ची भी है जो बहुत रो रही है और जिसे उस व्यक्ति ने अलकनंदा नदी किनारे छोड़ा हुआ है। इस सूचना पर तुरंत थाना श्रीनगर से रात्रि अधिकारी मय पुलिस टीम,जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक पुल पर लटका व्यक्ति अलकनंदा नदी में कूद चुका था। पुलिस टीम,जल पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अथक प्रयासों से उक्त व्यक्ति को अलकनंदा नदी से सकुशल बाहर निकाला गया।

पूछताछ करने पर व्यक्ति टिंकल पुत्र अशोक ने बताया कि घर पर गृह क्लेश और मनमुटाव होने के कारण वह गुस्से में अपनी 4 साल की बच्ची को लेकर यहां पर आया और बच्ची को नदी के किनारे पर छोड़कर स्वयं पुल से लटक गया,काफी देर पुल से झूलने के कारण उसका हाथ छूटने पर नदी में गिर गया। व्यक्ति का नाम पता की जानकारी के आधार पर उसे व उसकी 4 साल की लड़की को पुलिस टीम एसआई मुकेश गैरोला (रात्रिधिकारी) मय स्टाफ सहित उसे उसके घर लाया गया और समझाने बुझाने के बाद व्यक्ति और बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles