पटेलनगर(देहरादून): चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेश खुगशाल 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार


पटेलनगर(देहरादून): चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेश खुगशाल 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
देहरादून। भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता अधिष्ठान ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आईएसबीटी थाना, पटेलनगर देहरादून के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक (उ0नि0) देवेश खुगशाल को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिनांक 14 मई 2025 को सतर्कता अधिष्ठान, सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा की गई।
शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान में एक लिखित शिकायत दी गई थी, जिसमें उल्लेख किया गया कि जावेद नामक व्यक्ति ने बजांरावाला, देहरादून में भूमि विवाद को लेकर शिकायत की थी। इस मामले की जांच आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल कर रहे थे। शिकायतकर्ता का आरोप था कि चौकी प्रभारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी देकर, जांच में राहत देने के एवज में 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।


