तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दोनों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Ad
खबर शेयर करें -

तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दोनों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के कॉलटेक्स इलाके में सोमवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक एक ही फैक्ट्री में काम करते थे और ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे।

काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवकों की पहचान 32 वर्षीय शोबन सिंह और 45 वर्षीय योगेंद्र बिष्ट के रूप में हुई है। दोनों सिडकुल स्थित ब्रिटानिया फैक्ट्री में कार्यरत थे। तेज रफ्तार में हल्द्वानी की ओर जा रही उनकी बाइक अचानक कॉलटेक्स क्षेत्र में डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस हादसे ने एक बार फिर शहर में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों की बढ़ती समस्या पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन रफ्तार पर लगाम लगाने के कोई ठोस उपाय नहीं किए गए।

Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles