*ऑपरेशन स्माइल: पुलिस ने गुमशुदा महिला को भाई के सुपुर्द किया

Ad
खबर शेयर करें -

*ऑपरेशन स्माइल: पुलिस ने गुमशुदा महिला को भाई के सुपुर्द किया*

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। जनपद की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने उत्तर प्रदेश से लापता एक महिला को बरामद कर सकुशल उसके भाई के सुपर्द किया है।

उक्त महिला घर से बिनाज बताए लापता हो गयी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात्रि को रतनपुर क्षेत्र में लावारिस अवस्था में घूम रही एक महिला से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम की कांस्टेबल विद्या मेहता द्वारा पूछताछ की गई तो उसने काफी टालमटोल करने के बाद अपना नाम शबाना (35) पत्नी दिलबहार निवासी नागल शहजादपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। टीम द्वारा तत्काल नांगल थाने के माध्यम से उक्त महिला के परिजनों से सम्पर्क किया गया।

कोतवाली कोटद्वार स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग कार्यालय में पहुंचे शबाना के भाई इमरान ने बताया कि उसकी बहन शबाना बुधवार को घर से बिना बताए अन्यंत्र चली गई थी। एचटीयू कार्यालय में काउंसिलिंग के पश्चात शबाना को उचित हिदायत देकर सकुशल उसके भाई इमरान के सुपुर्द किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles