ऑपरेशन स्माइल: बहन को सकुशल पाकर भाई ने कहा थैंक्यू पौड़ी पुलिस

खबर शेयर करें -

ऑपरेशन स्माइल: बहन को सकुशल पाकर भाई ने कहा थैंक्यू पौड़ी पुलिस

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। ऑपरेशन स्माइल के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक महिला को बरामद किया है। मानसिक रूप से कमजोर यह महिला बुधवार को स्थानीय शिवपुर क्षेत्र से लापता हो गई थी।

गुरुवार को एक सूचना के आधार पर एएचटीयू टीम द्वारा जनपद बिजनौर के बढ़ापुर क्षेत्र में घूम रही एक मानसिक रूप से कमजोर महिला को पूछताछ के लिए अपने कार्यालय में लाया गया। पूछताछ के दौरान महिला द्वारा केवल अपना नाम वर्षा तथा अपने भाई का नाम राजीव बताया गया। टीम को इधर उधर काफी खोजबीन करने के बाद उसके शिवपुर स्थित घर का पता चला।

एएचटीयू टीम की सूचना पर कोतवाली पहुंचे महिला के भाई राजीव चार्ल्स पुत्र फ्रेंक चार्ल्स निवासी एसडीए चर्च शिवपुर ने बताया कि उसकी 40 वर्षीय बहन वर्षा चार्ल्स की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह बुधवार सुबह घर से लापता हो गयी थी। शाम तक उसकी घर वापसी का इंतजार करने के बाद वह उसकी तलाश कर रहे थे। एएचटीयू टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद वर्षा को सकुशल उसके भाई राजीव की सुपुर्दगी में दिया गया। बहन को सकुशल पाकर राजीव ने पुलिस को धन्यवाद अदा किया।

एएचटीयू टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, मुख्य आरक्षी नरेन्द्र सिंह, आरक्षी दिनेश सिंह, आरक्षी मुकेश डोबरियाल, आरक्षी सत्येंद्र लखेड़ा व महिला आरक्षी श्रीमती विद्या मेहता शामिल थे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles