एच.डी.एफ.सी. बैंक व सहगल फाउंडेशन का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न 

खबर शेयर करें -

एच, डी, एफ, सी, बैंक व सहगल फाउडेशन का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न 

Hem lohani

खैरना/नैनीताल।  एच,डी,एफ,सी बैंक के द्वारा वित्तपोषित सहगल फाउंडेशन के सहयोग से कृषि अनुसंधान केंद्र मझेड़ा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया गया । किसानों में जागरूकता फैलाने व कृषि एवं कृषि संबंधित गतिविधियों से आय मैं वृद्धि करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी महेश गंगवार उपस्थित रहे ।विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि अनुसंधान केंद्र की कार्यालय प्रभारी डॉक्टर अंजुलीअग्रवाल,गोविंद बल्लभ पंत हिमालय पर्यावरण संस्थान के डॉक्टर शैलजा ,,बाल विकास विभाग से चंपादेवी तथा उद्यान विभाग से गणेश राम उपस्थित रहे । 40 गाँवो से लगभग 100 कृजक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।प्रत्येक विभाग से संबंधित अधिकारियो द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । संस्था के कृषि विशेषज डा . रामकिशोर द्वारा संस्था के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नैनो उद्यान योजना के द्वारा किसानो की बंजर जमीन पर फलदार वृक्ष जिसमें आडू, खुमानी, प्लम, आदि लगाकर किसानों की आमदानी बढाना है।संस्था के द्वारा अभी तक 43 किसानो को नैनो उद्यान योजना से प्रत्येक कृषक परिवार को 200 फलदार फोधे दिये गये है। मंच का संचालन डा. अजीता पुनेठा द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles