होली रंग महोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन लोहाघाट में उमड़ा होलियारों का सैलाब

होली रंग महोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन लोहाघाट में उमड़ा होलियारों का सैलाब
नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के होलियारों ने भक्ति भावपूर्ण गीतो से वातावरण को कर दिया भक्ति भाव से सरोबार
लोहाघाट श्री रामलीला मैदान में चल रहे 2 दिन होली रंग महोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के होलियारों ने श्री राम और श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित गीतो का गायन कर शमा बाध दिया श्री राम सेवा सांस्कृतिक महोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित होली रंग महोत्सव के नवोदित होलियारों को मंच प्रदान करने के साथ साथ पूरा वातावरण होली गीतों से सराबोर हो गया।
जिसमें नशा एवं नशेड़ियों के लिए कोई स्थान नहीं था दूसरे दिन सुई पउ के होलियारों ने हम दधी बेचन जाए गुजरिया, रस गौरस को नहीं बेच सकोगे, मथुरा के हम ग्वाल गुजरिया गीत पर होली की शानदार प्रस्तुति कर दर्शकों की तालियां बटोरी , होली का संयोजन जीवन चतुर्वेदी ,दीपक चतुर्वेदी, हिमांशु ओली, योगेश ओली, बसंत चतुर्वेदी ने किया जबकि डैसली गांव से आई महिला होलियारों की टीमने में बड़े ही अनुशासन बद होकर लौटा दो तुम उनकी सिया रघुवर से बैर करो न पिया गीत पर होली गीतों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया रेखा देवपा के संचालन में चंदन व लोक सिंह ने ढोल में साथ दिया जबकि होली का संयोजन पुष्पा बिष्ट, रेखा देवपा, मंजू देवी एवं रेखा बिष्ट ने किया
25 किलोमीटर दूर बिस्जुला गांव से योगेश खर्कवाल , जगदीश खर्कवाल, सुरेश खर्कवाल,राजेश चंद्र एवं राजू खर्कवाल के नेतृत्व में आए होलियारों का दर्शको ने तालियां बजाकर स्वागत किया तेरे बाके मुकुट की छबी न्यारी, शोभा भारी गीत पर दर्शकों को भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं में बांध दिया बिस्जुला गांव से बड़ी संख्या में लोग दर्शक के रूप में आए हुए थे कलीगांव से सुनीता मेहता मेहता, बिमला मेहता, कुंती देवी ,दीपा राय के नेतृत्व में आई महिला होलियारों ने ईत मथुरा उत गोकुल नगरी, बीच में यमुना बही रही गीत पर दर्शक ऐसे झूम उठे कि स्वयं महिला एसडीएम अपने स्थान से उठकर महिला होलियारों के बीच में जाकर उनके साथ कदम से कदम एवं सुरताल मिलाकर होली का गायन करने लगी जिनका महिलाओ ने जोरदार स्वागत किया।
एसडीएम का कहना था कि मुझे पहली बार लोहाघाट की मशहूर होली में शामिल होने का अवसर क्या मिला मेरा तन मन तरंगित हो गया महोत्सव के अंतिम समय में आयोजन समिति के महिला व पुरुष होलियारों ने गजब का समा बाध दिया कि दर्शक अपने स्थान से टस से मस नहीं हुए महिलाओं में होली को लेकर भारी उत्साह दिखा दिखा समापन अवसर पर आयोजन समिति की और से पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, उनकी धर्मपत्नी सुषमा फर्त्याल,जिला पंचायत की प्रशासन ज्योति राय, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा , चंपावत पालिका अध्यक्ष प्रेमा,पांडे एसडीएम नितेश डांगर, समेत भाजपा के नव मनोनीत अध्यक्ष गोविंद सामंत को साल उड़ाकर उनका भावपूर्ण स्वागत किया गया इस अवसर पर आयोजित समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता एवं अन्य सदस्यों द्वारा सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया महोत्सव को लेकर लोहाघाट नगर में काफी चहल-पहल बनी रही।


