सीएम के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर प्रदेश सरकार के तीन वर्ष के कार्य गिनाए

खबर शेयर करें -

भाजपा प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल शाही ने चौखुटिया में की प्रेस वार्ता

सीएम के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर प्रदेश सरकार के तीन वर्ष के कार्य गिनाए, लिया विकास का संकल्प

 

हेम कांडपाल
भाजपा प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल शाही ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पिछले तीन सालों में ऐतिहासिक कार्य किए हैं l कहा कि उन कार्यों की बदौलत ही जन जन के हृदय सम्राट सीएम धामी प्रदेश को नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहे हैं।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता विधेयक लाने वाला पहला राज्य बन गया है सबको समान अधिकार होंगे।

उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन के माध्यम से पलायन रोकने व पर्यटन को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं l पर्वतीय क्षेत्रों में 10 लाख तक की छूट के साथ होम स्टे योजना इसका उदाहरण है l इसी तरह से लखपति दीदी योजना में समूहों के माध्यम से 5 लाख तक के ऋण व सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।

कोरोना काल में अभिभावकों को खोने वाले बच्चों के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के साथ ही तीन साल में 7644 युवाओं को विभिन्न सरकारी नौकरियों में नियुक्ति दी गई l आयुष्मान उत्तराखंड के तहत 55 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही मुफ्त उपचार, 207 प्रकार की पैथोलॉजी जांच मुफ्त की सुविधा दी गई l

इसके अलावा मेधावी छात्र योजना, मुफ्त सिंचाई योजना, किसानों को बिना ब्याज के तीन लाख तक का ऋण, नई खेल नीति,भ्रष्टाचार मुक्त एप,मानसखण्ड कॉरिडोर, सीएम हेल्प लाईन , आपणी सरकार पोर्टल, रोपवे कनेक्टिविटी, फसलों के दाम में वृद्धि, हवाई सेवा का विस्तार, एयरपोर्ट निर्माण, विभिन्न पेंशन योजनाएं , अंत्योदय योजना, क्लस्टर योजना के साथ ही खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई l महिला सशक्तिकरण के साथ ही महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण व राज्य आंदोलनकारियों के लिए 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण लागू किया गया l

दंगारोधी कानून के तहत दंगाइयों से सार्वजनिक नुकसान की भरपाई के साथ सख्त सजा, लैंड जिहाद कानून के तहत 5 हजार एकड़ भूमि खाली करवाई गई, धर्मान्तरण रोधी कानून लागू किया गया l शहीदों के परिजनों के लिए नौकरी , सैन्य धाम व बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने जैसे कार्य किए गए l

पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ाया इसके अलावा केंद्र सरकार के सहयोग से श्री अन्न योजना, भारत माला, प्रधानमंत्री आवास,निःशुल्क राशन, मेट्रो रेल की दिशा में कदम बढ़ाया है l

उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी तमाम योजनाएं हैं जो जनकल्याण के लिए चलाई गई हैं l उन्होंने मुख्यमंत्री के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सीएम के दीर्घजीवन की कामना करते हुए क्षेत्र के विकास को नई गति देने का संकल्प लिया।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles