नालंदा (बिहार शरीफ): बाल दिवस की धूम- बाल दिवस के पावन अवसर पर एस.पी.आर्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में हर्ष एवं उल्लास का वातावरण 

खबर शेयर करें -

Dr.Sunita Ranjita Priya.

बाल दिवस की धूम

बाल दिवस के पावन अवसर पर एस.पी.आर्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में हर्ष एवं उल्लास का वातावरण 

आज बाल दिवस के पावन अवसर पर एस.पी.आर्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में हर्ष एवं उल्लास का वातावरण बना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। संस्था के सभी सदस्यों ने ‘चाचा नेहरू’ को सुगंधित पुष्प अर्पित किए एवं जन्मदिन के गीत गाए।

आज की विशेष प्रार्थना सभा शिक्षकों के द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें लघु कविता , क्विज एवं लघु नाटिका के द्वारा बच्चों को भरपूर मनोरंजन के साथ प्रेरणा भी मिली।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए बहुत तरह के खेलों का एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विजेता छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्या महोदया के द्वारा पुरस्कृत किया गया
कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में अपना अच्छा प्रदर्शन किया एवं पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी पाई। कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्र -छात्राओं ने म्यूजिकल चेयर रेस का लुत्फ़ उठाया।

तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभीछात्र – छात्राएं उपहार स्वरूप पॉकेट डायरी.पेन और चॉकलेट पाकर आनंदित हुए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अंशिमा सिंह ने विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भारत के सुनहरे भविष्य की अमूल्य निधि बताया एवं जीवन पर्यन्त स्वयं को एक बच्चे की तरह निश्चछल एवं निष्कपट बनाए रखने का निर्देश देते हुए बाल दिवस की पुनः हार्दिक बधाई दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles