कोटाबाग ब्लॉक में शुक्रवार को 145 पदों पर विक्रय तो 167 प्रत्याशियों ने जमा किये आवेदन पत्र

खबर शेयर करें -

कोटाबाग ब्लॉक में शुक्रवार को 145 पदों पर विक्रय तो 167 प्रत्याशियों ने जमा किये आवेदन पत्र

कोटाबाग। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के तहत 4 जुलाई दिन शुक्रवार को कोटाबाग ब्लॉक में निर्वाचन हेतु प्रपत्रों का विक्रय होने के साथ जमा भी हुए, इस दौरान कोटाबाग ब्लॉक में ग्राम प्रधान पद पर 17, क्षेत्र पंचायत पद पर 15, वार्ड मेंबर पद पर 113 आवेदन विक्रय हुए, जबकि वार्ड मेंबर पद 40, पर ग्राम प्रधान पद पर 86, क्षेत्र पंचायत पद पर 41 प्रत्याशियों ने अपने आवेदन जमा किए।

इस प्रक्रिया के दौरान ब्लॉक में नोडल अधिकारी रेखा कोहली, रिटर्निंग ऑफिसर मनोज गंगवार अधिशासी अभियंता जल संस्थान, डॉ श्वेता सैनी खंड विकास अधिकारी कोटाबाग, सभी ए आ रो एवं विकासखंड के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles